Shark Tank India Season 3 Zorko कंपनी को ऑफर देने के बाद शार्क अमन ने क्यों फाड़ दी चेक
Shark Tank India Season 3 में एक ऐसे भी कन्टेस्टेंट आये, जिनका आईडिया तो अच्छा था साथ ही शार्क को डील के लिए पिच करने में भी कामयाब हो गए, लेकिन कुछ ऐसा हुआ की दो शार्क के द्वारा दी गई डील भी वापस ले ली गई और शार्क इस डील से आउट हो गए आखिर क्या थी Zorko कंपनी के फाउंडर्स की वह डील जानने के लिए बने रहिये इस आर्टिकल के साथ
कौन है आनंद नहर और अमृत नहर
आनंद नहर और अमृत नहर सूरज गुजरात के रहने वाले दो भाई है, जिन्होंने साथ में मिलकर Zorko कंपनी की शुरुआत की थी, जो की शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में अपनी कंपनी के लिए 1% Equity के साथ 1.5 करोड़ रूपए की फंडिंग के लिए शार्क को पिच करने आये थे | साथ ही दोनों भाई ने बिना किसी फूड बैकग्राउंड के और बिना किसी फंडिंग के मात्र 17 महीने में एक, दो ,पाच नहीं 10 नहीं 50 नहीं 100 नहीं बल्कि पूरे 150 फास्ट फूड आउटलेट शुरू किए
Zorko कंपनी क्या है ?
Zorko एक एक प्योर वेज फास्ट फूड रेस्टोरेंट चेन है जिसके फाउंडर और CEO आनंद नहर और अमृत नहर है | जिसमें एक छत के नीचे ही आपको 80 से ज्यादा वैरायटी ऑफ फूड प्रोडक्ट मिलते हैं जैसे की पिज्जा, सैंडविच, बर्गर, टोस, मोमो मिल्कशेक और भी बहुत कुछ वैरायटी अवेलेबल है |
Zorko एक अफोर्डेबल फूड फ्रेंचाइजी चेन है जहां पर आपको अफोर्डेबल प्राइस में एकदम शानदार क्वालिटी का फूड वो भी सूटिंग एंबिएंस के साथ मिलता है, जोरको की जर्नी मात्र एक आउटलेट के साथ शुरू की गई थी और आज देखते देखते Zorko का आउटलेट भारत के 42 से ज्यादा शहर और गांव में है और छह से ज्यादा राज्यों में है | जोरको का विजन है की वह आने वाले हजार दिन में हजार आउटलेट खोले और सिर्फ और सिर्फ फास्ट फूड इंडस्ट्री में नहीं बल्कि होटल रेस्टोरेंट और कैटरिंग इंडस्ट्री प भी राज करें और इसके लिएवह शार्क का साथ चाहते है |
Zorko की शुरुआत कैसे हुई
आनंद नहर और अमृत नहर को एक opportunity दिखी की हम लोग घर पे 400 से 500 का अपने बाजार से सामान लाते है ब्रेड लेट है और बना के खा लेते और इतना खा लेते मतलब कहना ही क्या और यही अगर पांच लोग बाहर चले जाए फ्रेंड्स के साथ तो 2000 से 3000 का बिल बन जाता है, ये चीज उनके दिमाग में ये इंस्टेंटली हिट हुई, और फिर क्या दोनों भाई Zorko कंपनी को बनाने में लग गए, उन्होंने सूरत में वेसू करके एक एरिया है जहाँ उन्होंने एक शॉप की तलाश की और Zorko की शॉप खोली जिनमें उनकी 60 लाख रूपए की इयरली सेल हुई |
Zorko काम कैसे करता है
Zorko एक फ्रैंचाइजी मॉडल की तरह काम करता है, जिसके आल रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी मॉडल पर बेस्ड है, जिसके लगभग 150 फ्रैंचाइजी आउटलेट हैजो की शेफलेस मॉडल पर वर्क करता है जो की एक स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर है, जिसकी फ्रैंचाइजी फीस 3.99 लाख रूपए है |
Zorko के लिए शार्क का offer
शार्क रितेश कहते है की बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती हैं आजकल छोटे-छोटे शहरों में बड़ी-बड़ी कंपनियां बन रही है तो शार्क रितेश और शार्क अमन ने साथ में मिलर ऑफर दी की डील थोड़ी डिफरेंट होगी हमें 10 लाख का 5 करोड़ बनाना है जैसी की आपकी डील है , शार्क अमन कहते है की 10 लाख मैं डालूंगा 10 लाख रितेश भाई डालेंगे ठीक है बाकी हम Debt प देंगे फाइनल ऑफर है 20 लाख रूपए 1% की इक्विटी के साथ प्लस 1.3 करोड़ रूपए डेब्ट पर 10% के इंटरेस्ट के साथ 3 साल के लिए आपकी कंपनी के लिए
जोरको के फाउंडर का कहना है की हम ऑफर एक्सेप्ट कर सकते है पर हमारी एक शर्त है आप दोनों शार्क को 50-50 घंटे हमें देने होंगे मेंटरशिप और गाइडेंस के लिए, शार्क अमन कहते है की मैं मेंटरशिप और गाइडेंस के लिए तैयार हु पर घंटे कमीट नहीं करूँगा, वही शार्क रितेश ने घंटे कमीट कर दिए लेकिन जोरको के फाउंडर शार्क अमन से भी यही कमिटमेंट की डील कर रहे थे और वो डिसिशन लेने में कंफ्यूज थे साथ ही शार्क अमन के घंटे कमिटमेंट के जिद में अड़े थे, जिससे शार्क अमन ने कहा की मुझे लगता है कि आप लोग डिसीजन लेने में आपकी एबिलिटी नहीं है तो बहुत अच्छा लगा आपसे मिल करके इस वजह से शार्क अमन ने अपनी डील Zorko कंपनी के साथ cancle कर दी और अपना चेक फाड़ दिया | शार्क रितेश ने भी कहा मुझे लगता है कि शायद आप थोड़ा इंडिसाइसिव है, जिस वजह से रितेश भी इस डील से आउट हो गए |
- Original Offer By Zorko: 1.5 Crore for 1% Equity
- Shark Offer : 20 Lakh for 1% Equity + 1.3 Crores Debt at 10% Interest For 3 Years
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने Zorko कंपनी के बारे में बताया की कैसे गुजरात के दो भाई नै मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की और इसके 150 आउटलेट खोले लेकिन इनके अंदर एनर्जी तो बहुत थी, लेकिन शार्क का कहना है की ये डिसिशन लेने में काफी वीक है थोड़े इन्डीसायबल है जिसकी वजह से दोनों शार्क ने अपनी डील इस कंपनी से कैंसल कर दी |