Shark Tank India Season 3 Vecros जानिए शार्क टैंक में आये AI Drone के बारे में, जिन्हे शार्क अमन ने दी 1 करोड़ की फंडिंग
Shark Tank India Season 3 अपनी ऊँचे हौसले और सपने के साथ 2 फाउंडर आते है, जिन्होंने अपने ड्रोन के आईडिया के साथ शार्क को काफी इम्प्रेस किया, जिनका विजन है की इंडिया को ऑटोनोमस ड्रोन सेक्टर में आगे बढ़ाये और अपनी कंपनी को ऑटोनोमस की केटेगरी में नंबर एक पोजीशन में लेकर जाये, इन्ही सब सपनो के साथ अपनी पिच लेकर आये इन एंटरप्रेनर की कहानी इस आर्टिकल में जानिए
About Shark Tank India Season 3 Vecros Brand
Vecros एक ऐसा ब्रांड है जो ऑटोनोमस की केटेगरी में काम करता है ये अपने कस्टमर को दो प्रकार से सर्विस प्रोवाइड करते है, जिन्होंने हालही में अपने AI ड्रोन अथेरा को लांच किया है, जिसमें इन्होने 8 कैमरे का इस्तेमाल किया है, जिसे केवल एक बार कमांड देने पर यह चलता है जिसे रिमोट के द्वारा एक्सेस नहीं किया जाता है, जो की शार्क टैंक में पिच का हीरो बनने आया है, और शार्क से फंडिंग पाने की उम्मीद के साथ आये है इनके फाउंडर
Vecros Founder
बेस्ता प्रेम साई जो की अनंतपुर आंध्रप्रदेश से है जिन्होंने IIT Delhi से फिजिक्स में इंजीनियरिंग की है और राजेश्री राजेश देवतालु जो की नांदुरा महाराष्ट्र से है जिन्होंने NIT से ग्रेजुएशन की रोबोटिक में हॉबी थी ग्रेजुएशन में 6 रिसर्च पेपर भी लिखे थे जिन्हे दिल्ली में काफी सारे ऑफर भी मिले थे लेकिन राजेश्री ने उन ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया और प्रेम के साथ ही काम कर रही थी साथ ही दोनों linkedin के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे और दोनों vecros के फाउंडर्स है | जो की इनका फ्लैगशिप प्रोडक्ट है शार्क टैंक में जिसका नाम है Athera जो की इनके पिच का हीरो है साथ ही शार्क से इनकी आस्क है 1cr for 2.5 % of Equity
Athera क्या है ?
Athera इंडिया का पहला सेल्फ फ्लाइंग AI ड्रोन है, अथेरा को बहुत सारे जगह पर यूज कर सकते है जैसे कंस्ट्रक्शन , रेलवे ब्रिजेस, इंस्पेक्शन मॉनिटरिंग और डिजास्टर रिलीफ के लिए जहा पर टाइमली डेटा की जरूरत होती है |
अथेरा को हालही में हमने लांच किया है और confined स्पेसेस के लिए साथ ही नया प्रोडक्ट jasper भी लांच करने वाले है, इस ड्रोन को ऑटोनोमस उड़ाने के लिए कंप्यूटर विज़न बेस एक टेक्नोलॉजी बनाई वेक्रोस के जरिए हम ऑटोनोमस AI की दुनिया में इंडिया को मैप पर लाना चाहते है और इस कैटेगरी के नंबर 1 प्लेयर्स बनना चाहते है |
Vecros Brand का आईडिया कैसे आया
वेक्रोस के फाउंडर का कहना है की जब बड़े बड़े डिजास्टर या प्रॉब्लम आते है तो इंजीनियर खुद जाके डेटा कलेक्ट करते है जो की टाइम कन्सुमिंग है साथ ही कभी कभी इनएक्यूरेट डेटा भी होता है साथ ही इन डेंजरस कंडीशन की वजह से कभी कभी इंजीनियर अपनी जान भी खो देते है, इसी प्रॉब्लम का सोल्युशन ढूंढ़ते हुए वेक्रोस के फाउंडर ने रिसर्च किया और देखा की क्यों न हम एक ड्रोन बनाये जिसे ऐसी सिचुएशन में युज कर सके
वेक्रोस ने एक ऐसा ड्रोन इंवेंट किया जिसमें 8 कैमरा है और इसके अंदर एक प्रोसेसर है जिसका कंप्यूटिंग पावर है 21 ट्रिलियन ऑपरेशन पर सेकण्ड्स ये ड्रोन खुद अपने एनवायरनमेंट को सेन्स करता है, 360 डिग्री एंगल में देख पता है और साथ ही कुछ ऑब्स्टैकल्स है तो उसे dodge कर पाता है, जो की जीपीएस बेस्ड टेक्नॉलजी पर नहीं पर कंप्यूटर विजन बेस्ड टेक्नोलॉजी पर वर्क करता है |
Brand | Vecros |
Founder | Vecros Besta Prem Sai & Rajeshree Rajesh Deotalu |
Business | Drones |
Valuation | 40 Crores |
Ask | 1 Crores For 2.5% Equity |
Episode | Shark Tank India Season 3 Episode 10 |
Website | vecros.com |
Vecros Growth
वेक्रोस नै पहले ही 1.3 करोड़ की फंडिंग ऐंजल के इन्वेस्टर से प्राप्त की ह, वेक्रोस के रेवेन्यू मॉडल की बात की जाये तो इनके दो रेवेन्यू मॉडल है पहला है एंटरप्राइज मॉडल जहा पर आप ड्रोन को डायरेक्टली वेक्रोस से परचेस कर सकते है और सेकंड रेवेन्यू मॉडल है सप्लाई ड्रोन मंथली सब्सक्रिब्शन के बेसिस पर, वेक्रोस ने सितम्बर 2023 में 9 लाख की रेवेन्यू की जिसमें फोंडर ने बताया की नोकिआ इनकी सबसे बड़ी क्लाइंट थी | साथ ही अथेरा का प्राइस बिना पेयलोड के 15 लाख रूपए है, जिसमें कंपनी ने 9 लाख पर यूनिट पर ग्रॉस प्रॉफिट बनाया है |
Vecros शार्क डील
शार्क विनीता का कहना है की ये जो मैपिंग वाला मार्किट है B2B वाला जिसके बारे में मई ज्याद कुछ नहीं जानती कितना मार्केटहै नीड है तो मेरे लिए थोड़ा मुश्किल हो जायेगा मैं इसमें आपकी ज्यादा मदद नहीं कर पाऊँगी इस वजह से मैं आज आउट हु इस डील से, शार्क नमिता का कहना है इंडिया में ड्रोन मार्किट के लिए काफी सारी कंपनी है जो आसानी से आपसे टक्कर ले सकती है इस वजह से मैं आज इस डील से आउट हु , वही शार्क अनुपम का भी कहना है की मैं इसमें आपकी मदद नहीं कर पाउँगा इस वजह से मैं आज इस डील से आउट हु, वही शार्क दीपेंदर भी इस डील से आउट है पर शार्क अमन ने इनके लिए एक ऑफर रखा है 20 Lakhs For 1% Equity + 80 Lakhs Debt at 10% Interest for 3 Years के साथ डील क्लोज हुई
Original Ask | 1 Crores For 5% Equity |
Shark Aman Offer | 20 Lakhs For 1% Equity + 80 Lakhs Debt at 10% Interest for 3 Years |
Valuation | 20 Crores |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने वेक्रोस कंपनी के बारे में कुछ जानकारी दी है, जो की इंडिया में ऑटोनोमस ड्रोन को नंबर one पोजीशन में लेन का सपना लेकर आयी है जिन्होने अथेरा नाम का एक ai ड्रोन बनाया है इनके सपने और हौसले देखकर शार्क अमन ने इनके साथ डील की है साथ ही अगर आप इनकी डरोए के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो हमने ऊपर आर्टिकल में इनके वेबसाइट के लिंक को शेयर किया जिसमें जाकर आप इस कंपनी से सम्बंधित ज्यादा जानकारी ले सकते है |
FAQ
Vecros के फाउंडर कौन है ?
Besta Prem Sai और Rajeshree Rajesh Deotalu दोनों Vecros के फाउंडर है |
Vecros के ड्रोन का क्या नाम है ?
Vecros के ड्रोन का नाम Athera है |
कौन से शार्क ने Vecros के साथ डील की ?
शार्क अमन ने Vecros के साथ डील साइन की |
Vecros का ड्रोन कौन सी टेक्नोलॉजी पर वर्क करता है ?
Vecros का ड्रोन कंप्यूटर विजन बेस्ड टेक्नोलॉजी पर वर्क करता है |