Shark Tank India Season 3 Raja Rani Coaching का कांसेप्ट शार्क को आया पसंद जिसमें दो शार्क ने दिया ऑफर
शार्क टैंक एक ऐसा शो जिसमें एंटरप्रेनर इंडिया के कोने कोने से अपने इनोवेटिव आईडिया और बिजनेस प्लान के साथ शार्क को पिच करने के लिए आते है जो शार्क की गाइडेन्स और एक्सपर्टीज के द्वारा अपने बिजनेस को आगे बढ़ने और फण्ड रेज करने के लिए आते है, ऐसे ही एक एंटरप्रेनर शार्क टैंक के मंच में पहुंचे जो की टेलरिंग के द्वारा काफी लोगो को रोजगार का जरिया दे रहे है, आइये जानते है इनके कोर्स और कांसेप्ट के बारे में |
Raja Rani Coaching की शुरुआत कैसी हुई
आज भी देश में टेलरिंग की इंडस्ट्री की बात की जाये तो वह अनआर्गनाइज्ड है, देश की काफी सारी बढ़ी अकादमी है जो टेलरिंग को छोड़कर बाकि सभी चीजों में ध्यान देती है, वही पर छोटे छोटे टेलर जिनके पास प्रॉपर मेथड और गाइडलाइन नहीं है, जिसके कारण वो पीछे रह जाते है, जिसमें टेलरिंग की मार्किट 27 हजार करोड़ का है | टेलरिंग और फैशन को जोड़ने के लिए इनके द्वारा शुरू किया गया Raja Rani Coaching Academy
Raja Rani Coaching Founder
मोहित कालूभाई गढ़िया और प्रिया मोहित गढ़िया दोनों पति पत्नी है जिन्होंने मिलकर राजा रानी कोचिंग की शुरुआत की साथ ही दोनों राजा रानी कोचिंग के co फाउंडर है, जो की सूरत से आये है, साथ ही ये दोनों बताते है की राजा रानी कोचिंग इंडिया की फास्टेस्ट टेलरिंग अकादमी है | जिसमें इन्होने देश के 70 हजार लोगो को टेलरिंग और डिजाइनिंग का काम सिखाया है | जिनका विजन है की वह आने वाले साल 2025 में अपने अकादमी को हाइब्रिड सेण्टर के माध्यम से पुरे इंडिया में बढ़ाये | जिसके लिए वो शार्क टैंक में आये है तथा शार्क का शार्क चाहते है जिसमें इनकी आस्क है 1.3 Crores for 5% Equity
Brand | Raja Rani Coaching |
Founder | Mohit & Priya |
Business | Tailoring & Fashion |
Place | Surat (Gujrat) |
Valuation | 26 Crores |
Ask | 1.3 Crores for 5% Equity |
Episode | Shark Tank India Season 3 Episode 14 |
Website | www.rajaranicoaching.com |
Raja Rani Coaching Course
राजा रानी एक सेट ऑफ बिजनेस है जहा पर ये रेंट पर और मेकिंग पर ऑउटफिट प्रोवाइड करते है, इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए राजा रानी कोचिंग की शुरुआत की गई | इस कोचिंग को 2021 में स्टार्ट किया गया दोनों ने साथ में मिलकर इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया | इनके कोचिंग में 9 अलग अलग कोर्स है जिसकी प्राइस 37500 रूपए से स्टार्ट होती है जिनमें इनके द्वारा 4 महीने की टेलरिंग कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है | जिसके ऑफलाइन सेण्टर सूरत में है साथ ही इनके कौसे को आप ऑनलाइन इनके वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर करके सीख सकते है | जिसमें आपको लाइव और रिकॉर्डिंग दोनों ही टाइप के क्लास मिलेंगे |
Raja Rani Coaching Sale
राजा रानी कोचिंग में फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में 78 लाख के सेल की थी तथा 2023-24 के फाइनेंसियल ईयर में 2 करोड़ की सेल कर चुके है | इस साल के एन्ड तक के सेल की बात की जाए तो इनका अनुमान है की इनका सेल 6 करोड़ तक पहुंच सकता है | जिसमें इनका 44 परसेंट का प्रॉफिट रहता है | जिनमे अगस्त में 20 हजार लोगो ने इनके कोर्स को किया था जिनमें 10 हजार बच्चे इनके एप को डाउनलोड करते है जिसमें 30 प्रतिशत इनका कन्वर्शन रेट है |
Shark Offer for Raja Rani Coaching
शार्क विनीता, नमिता और अमन इस डील से आउट है क्युकी इन्हे लगता है की इनका बिजनेस पहले से ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है, इन्हे इन्वेस्टर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए वही शार्क अनुपम को इसमें पोटेंशियल नजर आया जिसमें इनका ऑफर था 50 Lakhs for 10% Equity + 80 Lakhs Debt at 15% Interest जिसमें राजा रानी के फाउंडर इक्विटी कम करना चाहते थे तथा 6 % के इक्विटी के साथ जाना चाहते थे पर शार्क इतने में डील नहीं कर सकते थे जिसके कारण ये डील नहीं हुई |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने राजा रानी कोचिंग के बारे में जानकारी दी जो की अपने कोचिंग के माध्यम से लोगो को टेलरिंग का काम सिखाती है तथा उन्हें स्वयं के लिए एक रोजकर कमाने का जरिया प्रदान करती है, जिनके कोचिंग में आज हजारो लोग ज्वाइन है, जो अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी कोर्स प्रोवाइड करते है अगर आप इनकी कोर्स से सम्बंधित जानकारी जानना चाहते है तो हमने ऊपर आर्टिकल में इनके वेबसाइट का लिंक प्रोवाइड किया है जिसमे जाकर आप अधिक जानकारी ले सकते है |म