Shark Tank India Season 3 Arata शार्क टैंक में नजर आयी फेमस ब्रांड Arata, जिसकी ब्रांड अम्बैस्डर रह चुकी है तापसी पन्नू
Shark Tank India Season 3 Arata Brand : एक ऐसा मंच जहा नए एंटरप्रेनर अपने इनोवेटिव आईडिया और अपनी कंपनी के लिए फंडिंग के साथ उसके ग्रोथ को बढ़ाने के सपने लेकर आते है, ऐसी ही एक काफी जानी मानी कंपनी Arata भी इस शो में पहुंची, जो की पहले से ही काफी फेमस है, जिसे देखकर शार्क भी एक पल में सोच में पड़ गए क ये इस शो में क्या करने आयी है, साथ ही शार्क विनीता का कहना है की जिस कंपनी की ब्रांड अम्बेस्डर फेमस सेलिब्रिटी तापसी पन्नू रह चुकी है उन्हें फंडिंग की क्या जरुरत, इन्ही सब सवालो से जुडी जानकारी और इस कंपनी के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में
Shark Tank India Season 3 Arata Brand
Arata एक हाई परफार्मिंग हेयर केयर ब्रांड है, Arata हेयर केयर को अनबंडल कर रहा है, कर्ली हेयर यूजर के लिए अलग जेल और क्रीम, फ्रिजी हेयर यूजर के लिए एक लीविंग कंडीशनर और टेंगलर और शार्ट हेयर यूजर के लिए एक अलग सी साल्ट थिकनिंग स्प्रे और फ्लेक्स सीड हेयर जेल , Arata आपके बालो के requirement अनुसार या आने वाले समय में और नए प्रोडक्ट बनाएगी | Arata का विजन है Arata को इंडिया का बेस्ट सेलिंग हाई परफॉरमेंस हेयर केयर ब्रांड बनाना | यह ब्रांड पूर्ण रूप से ऑनलाइन है इनके पुरे प्रोडक्ट आप ऑनलाइन खरीद सकते है |
Arata ने 8 लाख से ज्यादा कस्टमर के बालो को इम्प्रूव किया है और आज इनके पास 50 से ज्यादा प्रोडक्ट्स है शार्क टैंक में ये अपनी पिच के द्वारा अपनी ब्रांड के लिए शार्क से 1 Crore For 1.5% Equity की आस्क करते है |
शार्क विनीता अबाउट Arata ब्रांड
शार्क विनीता का कहना है की ये तो काफी पॉपुलर हेयर करे ब्रांड है, जिसकी फंडिंग भी काफी अच्छी है तो क्या आप यहाँ मार्केटिंग की लिए आये है क्युकी आपको देखकर लग नही रहा की आप डील क्लोज करेंगे, इनमें पिचर का कहना है की हमने 0 से 1 एक सर्टेन डिग्री तक प्रॉब्लम को सॉल्व किया है और अब हमारा एम्बिशन है 1 से 10 तक हम यहाँ पर डील क्लोज करने के लिए एक्साइटेड है डील क्लोज करने के लिए पर हमें ज्यादा अच्छा लगेगा स्मार्ट मनी मिले तो इसका मतलब शार्क अगर आप लोगो से फंडिंग मिले तो आपके एक्सपीरियंस काफी काम आयेंगे और हम अपनी कंपनी को आगे और ग्रो कर पाएंगे
Arata ब्रांड कब शुरू हुआ
Arata की शुरुआत 14 फरवरी 2018 को शुरू किया गया था जिसका मतलब जापानी में फ्रेश और नया होता है इनके हेयर जेल में फ्लेक्स सीड का यूज किया गया है जो की ओर्गानिक और नेचुरल है, जो की एलकोहॉल फ्री और टॉक्सिक फ्री है |
Brand | Arata |
Founder | Dhruv Bhasin & Dhruv Madhok |
Business | Hair Product |
Ask | 1 Crores For 1.5% Equity |
Episode | Shark Tank India Season 3 Episode 10 |
Website | arata.in |
Arata Funding
जनवरी 2019 में Arata ब्रांड ने 3.5 करोड़ रूपए का फण्ड रेज किया था जिसकी वैल्यूएशन 11 करोड़ रूपए थी उसके बाद नवंबर 2020 में 18 करोड़ की वैल्यूएशन पर 7 करोड़ रूपए की फण्ड रेज की थी इसके अलावा रिसेंटली के समय नवंबर 2021 में इन्होने 77 करोड़ की वैल्यूएशन पर 17 करोड़ रूपए की फण्ड रेज किये थे |
Arata Growth
Arata की ग्रोथ के बारे में इनके फाउंडर बताते है की, Arata ने फाइनेंसियल ईयर 2020-21 में 6.5 करोड़ रूपए की सेल अचीव किये थे जिनमें इन्हे 3.2 करोड़ रूपए का लॉस हुआ था | साथ ही फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में 17 करोड़ रूपए की सेल अचीव की थी जिनमें इन्हे 12 करोड़ का लॉस हुआ था साथ ही हालही के समय में फाइनेंसियल ईयर 2023-24 में 10 करोड़ रूपए की सेल क्रॉस कर चुके है, जिनमें इन्हे 1.4 करोड़ रूपए का लॉस हुआ है,इनके फाउंडर्स का कहना है की इस क्लोजिंग फाइनेंसियल ईयर में 25 करोड़ तक की सेल अचीव करेंगे जिनमें इन्हे 80 लाख का लॉस होगा | current में इनके बैंक में केवल 50 लाख है तथा 4 से 4.5 करोड़ रूपए इनकी इन्वेंटरी में है, साथ ही इनका कहना है की इनके वेबसाइट में 40 से 45 प्रतिशत तक रिपीट कस्टमर है |
ARATA Founders
ध्रुव भसीन और ध्रुव मधोक दोनों ही इस ब्रांड की फाउंड है जिन्होने 2018 में इस ब्रांड को लांच किया था, जिसमें 43 % ध्रुव मधोक की शेयर होल्डिंग है | Dhruv Madhok नै अपनी स्कूलिंग दिल्ली से और कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ सदन कैलिफ़ोर्निया में किया दुबई और US में बैंकिंग किया उसके बादइन्होने फ़ूड ऑर्डरिंग एप स्टार्ट किया था जिसका नाम स्नैकेट था जिसके ये फाउंडर थे |
Shark Funding For Arata
शार्क अनुपम का कहना है की मुझे कोई सबसेंसीऐबल डिफ्रेंटिटोर नहीं दिख रहा है, वैल्यूएशन कोई सेन्स नहीं बना रहा है आज के टाइम पर मेरे लिए थोड़ा डिफिकल्ट है इसलिए आज मैं इस डील से आउट हु, वही शार्क दीपेंदर का कहना है हम Zomato और Blinkit के साथ ब्रांड के पार्टनर हो जिस वजह से डील नहीं कर सकते, शार्क अमन भी इस डील से थोड़ा हिचकिचा रहे थे जिस वजह से शार्क अमन भी इस डील से आउट है | वही शार्क नम्रता और शार्क विनीता ने साथ में मिलकर 2% की इक्विटी पर 1 करोड़ का ऑफर दिया जिसकी वैल्यूएशन है 50 करोड़ रूपए जिसमें Arata के फाउंडर ने काउंटर ऑफर किया 1 Crore For 1.33% Equity + 0.67 % Advisory Equity जिसकी वैल्यूएशन है 75 करोड़ रूपए के साथ डील क्लोज हुई |
Original Ask | 1 Crore For 1.5% Equity |
Shark Namita & Vineeta Offer | 1 Crore For 1.33% Equity + 0.67 % Advisory Equity |
Valuation | 75 Crores |
निष्कर्ष
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में काफी जानी मानी कंपनी arata अपनी कंपनी के लिए फंडिंग के लिए आई थी, जिसमें हमने बताया की शार्क नमिता और शार्क विनीता ने साथ मिलकर इनके कंपनी को फंडिंग की है साथ ही अगर आप arata के प्रोडक्ट को तरय करना चाहते है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर परचेस कर सकते है, जिसका लिंक हमने ऊपर आर्टिकल में दिया है |