Shark Tank India Season 3 : जानिए AroLeap Digital Gym की फेसलिटी, शार्क ने 2.5 % के बदले किये 1 crore 5% equity में की डील
अक्सर लोगों को अपने घर में जिम सेटअप करने के लिए जगह नहीं मिलती है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान है! Aeroleap के फाउंडर, Anurag, Rohit, और Aman, ने एक नई आइडिया के साथ Shark Tank India Season 3 एपिसोड 26 पेश किया है। Aeroleap मॉडर्न न्यू टेक्नोलॉजी वाला GYM Digital Machine लेकर आये है। Aeroleap एक वॉल-माउंटेड स्मार्ट जिम समाधान है जो आपको अपने घर की दीवार पर ही Squats, Deadlifts, और Sprints जैसी सभी जिम, व्यायाम करने की सुविधा प्रोवाइड करता है। इस बिज़नेस रिव्यु से Fitness Market पर एक और केस स्टडी देखने मिलेगी। आज हम इसी जिम डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे है।
Shark Tank India Season 3 Aeroleap
Aeroleap के फाउंडर्स अनुराग, रोहित और अमन ने Shark Tank India Season 3 स्टेज पर अपने इस पहले पिच से शुरुआत किये – फिटनेस का जमाना और यहाँ हर कोई फिट होना चाहता है। तो फिर क्या फिट रहने के लिए जिम जाना जरुरी है। घरो पे Gym सेटअप करने के लिए जगह कहा होती है। इन्ही समस्याओं का सलूशन ढूंढ निकला है। Aeroleap ऑन इन वन Wall-Mountend जिम सलूशन है, जिस पैर आप घरों पे ही रह कर Squads, Dreadlift और Bend Sprint जैसी सारी Gym Exercises कर सकते है।
AroLeap India’s smartest Home Gym दिखने में आपकी फ्लैट TV की तरह स्लिम है। और ये जरा से भी जगह नहीं लेता है। एरोलिप में patented digital weights technology है, आप आसानी से Easy वेट सेट कर सकते है। इसे आप हाई लोड पर एक्सरसाइज कर रहे है, तो उसमें Injury की चांसेस है वो एलिमेंट हो जाता है। ये डिवाइस पहले भी फॉरेन country में देखने को मिली है। इनका प्राइमरी मार्केट (Home Owners, Hotal Gyms, Physiother Clinics) है।
About Aroleap The Smartest Home Gym
जब जब फाउंडर्स ने इस Speac के बारे में रिसर्च किये तो इनको बहुत कुछ क्लियर कट आइडिया आया की अगर घर पर आपको कुछ भी फिटनेस सेटअप करना है। इस लिए आपको एक बड़ा रूम चाहिए होता है। मल्टीपल एसीसेरीज लगते है। तो इनको प्लान आया की एक फिजिकल वेट स्टोर को एक प्लेन मोटर में कवर्ड कर रजिस्टर (Physical Weights Replaced With Resistance Controlled by Motor) कर देते है तो एक बहुत अच्छी मशीन बनाई जा सकती है।
इसमें हम gym में प्रॉपर वेट है जैसे जिम में वेट डाल कर स्पॉर्ट है। बेसिकली इसके अंदर में एक मोटर है, जिसे यूज कर के मोटर को जरनेट करता है। तो आप जब पल करते हो तो मोटर अपोजिट डायरेक्शन में पुल करता है। जो आपको जिम में करने का एहसास करता है।
और जब मशीन शुरू नहीं हुई होती है, तो आप देख सकते है इस फोटो में की कितना कम जगह ले रही है। इसके दोनों साइड में पाइप जैसा कुछ दिखाई है उसे खोलने पर वो मल्टीपल पोजीशन में यूज किया जा सकता है। फ़ास्ट में उठाने पर लोअर पोजिशन है, उसे थोड़ा ऊपर उठाने पर मिड पोजिशन में आ जाता है। थोड़ा ऊपर उड़ाने पर टॉप मोस्ट पोजिशन में दिखने को मिलेगा। इन दोनों पाइप के आर्म में दो हुक्स दिए गए है, जिसमें डिफ्रेंस एक्सिरिज के साथ आता है।
ये इसके साथ में देते है एक (Rope, Ankle Strap, Barbell, Flat Bench) दिए गए। इसमें (75 kg of Resistance is Available on each side) 75 किलो ग्राम रेसिस्टेन्स अवलेबल है। अब इसके टैब पर क्लिक है, तो वेट इंगेज्ड करता है। तो आपको रियल टाइम डाटा देखने को मिलेगा (Real Time Data – Reps, Pace, Pwoer Graph) आप जब जिम करते है तो इसे मशीन को पता चलता है की आपका परफॉमेंस कैसा है। और फिर नेक्स्ट टाइम रजिस्टेनस (Machine Analyses the user performance data & suggests Exercises) खुद से करेंगा।
Aroleap Vision
इनका विजन है, कि Gym Workouts को All-in-one Smart Home Gym ऐसे स्मार्ट प्रोडक्ट सिस्टम बनाये, जिसे अपनाना आसान हो जाता है। ये चाहते है तीन सालों में 1 लाख घरों में प्रोवाइड कर सके। साथ ही इस मशीन का कॉस्ट प्राइस (1.6 लाख रूपये +GST) दिया जा रहा है। इनकी ASK है 1 करोड़ 2.5 % इक्विटी की मांग है।
AroLeap Compact Home Gym Founders
- ये तीनो फाउंडर एक दूसरे को तीन सालों से जानते है। इन लोग सेम शहर, सेम स्कूल, सेम कॉलेज से पढ़ाई की है। ये दिल्ली से है। फिटनेस इनकी लाइफ में हमेशा एक रोल प्ले किया है। अमन एक अल्ट्रा मेरो थ्रोन है, और रोहित स्ट्रेंज ट्रेनिंग, और अनुराग एरो लिप से पहले दो साल से लिफ्ट करते थे।
- अमन राय (Aman Rai) से इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) में बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है।
- वह Hindustan Unilever और GSK Consumer Healthcare India में Product Owner रहे हैं और उन्होंने अपने अन्य एक्सपीरियंस में भी innovation के साथ प्रोडक्ट और मार्केटिंग के लिए Leadership करने के लिए जॉब की हैं। इन स्किल incorporating, करते हुए ऐरोलीप बिज़नेस (Aroleap Business) में भी नेतृत्व कर रहे हैं।
- अनुराग दानी (Anurag Dani) ने भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है। उनकी दिलचस्पी प्रोडक्ट बनाने के साथ तकीनीकी विकास में डाटा एनालिटिक्स एंड मशीन लर्निंग (Data Analytics and Machine Learning) सीखना है।
- रोहित पटेल (Rohit Patel) ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi) से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) कि पढ़ाई की है।
उन्हें इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स में ख़ास पढ़ाई में दिलचस्पी ली और इन कुशलताओं से अपने सर्टिफिकेट पूर्ण किया। उन्होंने ऐरोलीप बिज़नेस (Aroleap Business) से पहले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के नौकरी में तकनिकी अनुभव लिया है।
Aroleap Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अज़हर इक़बाल (Shark Azhar Iqubal), शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) और शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal) को Aroleap Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
- शार्क पीयूष बंसल और शार्क अनुपम मित्तल ने 1 crore for 4 % equity का ऑफर फाउंडर को दिया।
- दूसरा ऑप्शन मिला शार्क अज़हर इक़बाल और शार्क अमित जैन का जिन्होंने 1 crore 50 लाख।
- इस पर फाउंडर ने कहा की हम काउंटर्स कर सकते है, 1 crore for 3 % equity. मांग रखी।
- उसके बाद फाइनल में बोले 1 crore for 5% equity डील रखी। जिससे सभी शार्क खुश हो गये।
Aroleap Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 26 |
Aroleap Official Website | Aroleap |
Aroleap Founder’s Name | अमन राय, अनुराग दानी और रोहित पटेल (Aman Rai, Anurag Dani and Rohit Patel) |
Aroleap Ask in Shark Tank India | 1 crore for 2.5% equity |
Aroleap Deal in Shark Tank India | 1 crore for 5% equity |
Aroleap Investors deal From Shark Tank India | Amit Jain, Peyush Bansal, Azhar Iqubal, Anupam Mittal |
Resistance is Available | 75 kg |
Aroleap Target Market | HomeOwners, Hotel Gyms, Physiotherapy Clinics |
Aroleap differential accessories | Rope, Ankle Strap, Barbell, Flat Bench |
Exercises possible on Aroleap | Squats, Deadlift, Bench Press & Others |
Conclusion
आज हम इस आर्टिकल में शार्क टैंक इंडिया में AroLeap Smart Gym के पिचेस को समझने के बाद, इसमें निवेश करने की संभावना है, क्योंकि यह एक उच्च-मूल्य सामग्री है जो आम और आमिर व्यक्तियों दोनों को आकर्षित कर सकती है। इस प्रोडक्ट को मार्केट में बड़े रूप में बेचा जा सकता है, खासकर उन लोगों के बीच जो घर पर ही फिटनेस के लिए अधिक Sensitive हैं। शार्क गाइडेंस के साथ, विशेषज्ञ सलाह का लाभ उठाकर उद्यमियों entrepreneurs को इस बिजनेस में सक्सेस प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।
व्यावसायिक प्रतिस्पर्धी competitive के रूप में, एक अच्छे प्रोडक्ट की स्थिति की जांच करने के लिए मुख्य प्रतिस्पर्धी competitive के नामों को जानना महत्वपूर्ण हो सकता है। इस प्रकार, इन उदाहरणों के माध्यम से उद्यमियों entrepreneurs को हाई टिकट मूल्य के बिजनेस प्रस्ताव को समझने का मौका मिलता है और शार्क टैंक के माध्यम से उन्हें बिजनेस समुदाय से सही मार्गदर्शन और संसाधनों का लाभ मिल सकता है।