Shark Tank India Season 3 : Avataar Skincare इंटरप्रेन्योर शार्क जजेस ने अहंकारी और विनम्रता की कमी बताई
अवतार स्किनकेयर Avataar Skincare की फाउंडर सौम्या मिश्रा ने शार्क टैंक सीज़न 3 एपिसोड 30 पर अपने अद्भुत स्किनकेयर Treatment Products Presented किए। कंपनी 2022 में शुरू हुई और 2 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रही है। अवतार स्किनकेयर Acne, Hair Removal, Skin Rejuvenation और बहुत कुछ के लिए लेजर ट्रीटमेंट प्रोवाइड करता है। फूल इंटरटेर्मेंट के साथ सौम्या ने किया जजेस को लोट-पोट।
About Avataar Skincare:
Avataar Skincare ऐसा ऐप्प है। जिसमें ये वर्ड क्लास लेजर ट्रीटमेंट (App to book world class laser Treatment Services at Home) आपको आपके घर पर प्रोवाइड करता है। ये बहुत सारी स्किन कंडीशन जैसे (Acne, Pigmentation, Unwanted Hair, Hairfall, Weight Reductio) ट्रीटमेंट प्रोवाइडर्स करते है। इनके सारे (All Equipments are US FDA Approved) है, और 100% सेफ है।
सारे ट्रीटमेंट डर्मटोलॉजिस्ट्स द्वारा डिज़ाइन (All Treatments are Designed by Dermatologists ) किये गए है। ओर इनके वेल ट्रेन टेक्निशन सब के घर पे आकर प्रोवाइड करते है। इनकी स्पेसली डिज़ाइन कॉकटेल टेक्नोलॉजी वाले ट्रीटमेंट ये इन्सोर करते है की किसी भी क्लिनिक से फास्टर रिजल्ट मिले इनके क्लाइंट को (Equipments with Cocktail Technology Ensure faster Results for Clients) और इनके प्राइसेस 20% – 30% लोअर मिलता है। दिल्ली और मुंबई में इन्होंने 7 हजार से भी ज्यादा कस्टमर को सर्विस दे चुके है। इनकी ASK है 70 lakh for 1% Equity.
बैंगलोर में पढ़ते हुए नेशनल लेवल पिस्टर सुटेर होते हुए भी आई डेन्टिटी क्राइसेस थे। क्योकि इसके स्किन पे एक्ने थे, फिर इनको किसी ने लेजर ट्रीटमेंट सजेस किया। जिससे इनकी लाइफ चेंज हो गई। इनके सारे एक्ने चले गए, लेकिन इसके बहुत सारे पैसे भी ले गए। क्योंकि स्किन क्लिनिक में ये ट्रीटमेंट बहुत एक्सपेंसिव होते है। ना प्राइसेस स्टैंडिंग है ना ही प्रोसेस, और बार बार क्लिनिक में सेसन्स लेने जाना था। पर आज कल सब को सब कुछ घर पे चाहिए होता है, तो ये लेजर स्क्रीन ट्रीटमेंट क्यों ले। इसके लिए इन्होंने शुरू किया Avataar Skincare इनका नाम सौम्या मिश्रा है। और ये भोपाल से है।
Saumya Misra Shark Tank Avataar Skincare Prices:
सर्विसेस इनके चार मेन कैटेगरी है –
- Laser Facials लेजर्स फेसिअल जिसमें आपको ( एक्ने, पगमेंटेशन, ग्लोइंग स्किन, टैनिंग) ट्रीटमेंट मिलता है जिसकी प्राइस 3 से 5 हजार तक है।
- Permanent Hair Reduction दूसरा है पर्मानेंट हेयर रिडक्सशन इसमें आपको ( 35 हजार में 6 सेकशन ) देते है।
- weight Reduction तीसरा है वेट रिडक्सशन इसमें -अल्ट्रा साउंडिंग टेक्नोलॉजी करते है मशीन के थ्रू 3 से 10 हजार तक का प्राइस है।
- Skin Rejuvenation चौथा है – जैसे डार्क अंडरस आर्म, स्किन रिपेयर ये 3 से 10 हजार तक जाता है सिंगल सेक्शन।
Conditions addressed | Acne, Pigmentation, Unwanted Hair, Hairfall, Weight Reductio |
valuvation | 70 carore |
Skin Rejuvenation | 3,000 – 10000 Rs. per Session |
weight Reduction | 3,800 – 10000 Rs. per Session |
Permanent Hair Reduction | 35000 Rs. for 6 Session |
Laser Facials | 3000 – 5000 Rs. |
Business Model बिजनेस मॉडल
आज की डेट में इनके पास गुड़गांव में, दिल्ली और नोएडा स्पेस है dark store समझ लीजिये आप। जहां पे इनकी मशीन रखे रहती है। थेरेपीस इनके सारे रोल्स पे होते है जो भी रोस्टर हो वह वहां उनको रिपोर्ट करना है। इनके पास 50 थेरपीस है, जैसे जैसे अपॉइमेंट होती है लोग अपना समान उठाते है। फिर वो अपनी गाड़ी बुक करेगी फिर वो घर जा कर लोगों ट्रीटमेंट करती है। ये जो थेरपीस्ट होते है इनके पास इनका प्रोफ़ाइल होता ये ज्यादा तर फ्रेशर लोग ही होते है। और कुछ लोग सेलून बुइटीएस का कोर्स है। इन सब को ट्रेन करते है। इन लोग हर सर्विस में 5-6 स्टेप करते है।
जिससे बहुत ज्यादा बेटर और फास्टर रिजल्ट दिखे। 3 तीसरा पॉइंट है – करने वाला एक इंसान है, जो बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। तो ये लोग एक एक चीज़े ट्रैक करते है। अगर टेक्निशन गई तो पहले तो उनका बाकि सब चेक करेंगे ममेकअप एयर होस्टल्स जैसे की है की नहीं उसकी फोटो डालो उसका उनको मिलेगा 10 रूपये और अगर टाइम से पहुंचेंगे उनके लिए उसको पैसे मिलेगा 50 रूपये, और रेडियस प्रेकेंसी 7 मिनट करना था वो काउंटर की वीडियो फोटो डालेंगे तो उनको मिलेगा 10 रूपये ऐसा कर के वो 300 से 350 बनाती है।
इनके ऐप्प में ट्रटमेंट चूस कर सकते है। जैसे इसमें ये कोई भी ट्रटमेंट में जाये स्पोसे हेयर रिडक्शन तो आपको वह डिटेल्स में दिखायेगा आपके साथ होगा क्या ? फिर बुक करना है वहां से।
अवतार स्किनकेयर सौम्या की सफलता की कहानी: उन्होंने अवतार स्किनकेयर टेक्नोलॉजीज का निर्माण कैसे किया?
भोपाल से पली बढ़ी है ये, इनके दादा जी पोलिश में थे तो उसे इनको शौक आ गया। फिर भोपाल में बहुत बड़ी अकेडमी गई। वहां पे प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। दो साल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेडस से भोपाल में ही काम किया इनके जो दूर के रिश्तेदार थे। लेजर के ट्रेडर है तो वो सस्ते सस्ते डिवाइसेस इंपोट करते है डॉक्टर्स को बेचते है।
सौम्या मिश्रा राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटर भी हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी माहिर थीं। तमाम प्रतिभा होने के बावजूद वह उदास महसूस करती थीं क्योंकि उनके चेहरे पर मुंहासे थे। लंबे समय तक skin related problems से जूझने के बाद उन्हें एक Laser Treatment के बारे में पता चला जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। हालाँकि, उन्होंने अपनी रिकवरी पर बहुत पैसा खर्च किया जो हर किसी के लिए संभव नहीं है। स्किनकेयर क्लीनिक और उपचार बहुत अधिक रकम वसूलते हैं।
सौम्या को एहसास हुआ कि न केवल एक क्लिनिक, बल्कि त्वचा देखभाल उपचार का उद्योग मानकीकृत नहीं है। ऊंची कीमतें इसे कई लोगों के लिए unattainable बना देती हैं। घर पर सब कुछ रखने की Trend को देखकर, उन्होंने अपने ब्रांड अवतार स्किनकेयर को हर घर में ले जाने का फैसला किया, जिससे लोगों को उनके घरों में ही त्वचा देखभाल provide laser treatment किया जा सके।
Avatar Skincare Shark Tank Tour:
अवतार स्किनकेयर Avatar Skincare की फाउंडर इस बिजनेस की तरफ तब से शुरू हुई जब उन्होंने देखा कि न केवल वह बल्कि कई लोग suffering from some skin or body problems रहे हैं, बल्कि अपने लुक के लिए Criticism and Low Self-Esteem का सामना कर रहे हैं। उन्होंने 70 लाख रुपये के मूल्यांकन पर 1% इक्विटी के लिए रुपये मांगे। उनकी चचेरी बहन लेजर बिजनेस में है, जिससे उन्हें सस्ते लेजर उपकरण मिलते हैं। उन्हें टियर 2 और टियर 3 शहरों से सबसे ज्यादा नतीजे मिले, जिसके बाद सौम्या को बाजार में अवसर का पता चला।
Avataar Skincare Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 30 |
Avataar Skincare Shark Tank India Episode Air Date | 1 March 2024 |
Avataar Skincare Founder’s Name | (Saumya Misra) |
Avataar Skincare Ask in Shark Tank India | 70 lakh for 1% Equity. |
Avataar Skincare Deal in Shark Tank India | 0.5% equity and 14% interest for Rs 35 lakh |
Avataar Skincare Investors From Shark Tank India | Anupam Mittal, Aman Gupta |
Avataar Skincare Official Website | Avataar Skincare |
Avataar Skincare Company Valuation | 70 carore |
Who is the founder of Avatar Skincare? Saumya Mishra Shark Tank Journey, Education, Career, Success and more:
अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, उन्होंने एक्सचेंज प्रोग्राम में एक छोटा कोर्स किया जहां उन्होंने प्रीमियम होटल श्रृंखलाओं के लिए परामर्श प्रदान किया। उन्होंने दो साल तक Indian Institute of Management (IIM), बैंगलोर से पीजीपी (स्नातकोत्तर कार्यक्रम) किया। सौम्या अपने कॉलेज के दिनों में स्टैंड-अप कॉमेडी भी किया करती थीं। 2015 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह बेन एंड कंपनी में नौकरी पर चली गईं, जहां वह मैनेजर थीं। बुनियादी स्तर से शुरुआत करके वह कॉर्पोरेट सीढ़ी पर ऊंचे स्थान पर पहुंचीं।
हालाँकि, बेन एंड कंपनी से पहले, उन्होंने उनके साथ एक समर एसोसिएट प्रोग्राम भी किया था जहाँ उन्हें पूर्णकालिक चयन मिला। उसने दो महीने में अपनी क्षमता दिखा दी। अपनी कॉलेज की डिग्री का उपयोग करते हुए, उन्होंने अतिरिक्त पाठ्यक्रम के दौरान भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल में प्रोडक्शन इंजीनियर के रूप में काम किया। बेन एंड कंपनी के बाद उन्हें हेड्रिक एंड स्ट्रगल्स में एंगेजमेंट लीडर का पद मिला। अवतार स्किनकेयर के साथ उनकी यात्रा 2022 में शुरू हुई।
Avatar Skincare Funding:
नमिता ने कहा अमेजिंग एनर्जी है। अनुपम पूछा ये अवतार नाम क्यों रखा – उस पर सौम्या ने कहा हम ऐसा वर्ड ढूंढ रहे थे जो सब से रिलेट करे।
शार्क अनुपम ने पहला ऑफर Gave for Rs 100, 70 lakhs for 3% equity। शार्क अमन ने भी यही ऑफर दिया, हालांकि, सौम्या वैल्यूएशन की बराबरी करना चाहती हैं। उसने रुपये पाने के लिए Debt-Equity Combination के लिए counter offer दिया, 70 करोड़ वैल्यूएशन। उन्होंने modify the proposal कर रुपये में 0.28% इक्विटी के लिए 20 लाख और रुपये तीन साल के लिए 14% ब्याज पर 50 लाख के कर्ज के साथ। सौम्या मिश्रा ने Equity per offer Rs 35 lakh और बाकी कर्ज मांगे। शार्क अमन और अनुपम ने दोनों मिलकर उसके साथ एक सौदा किया।
अवतार स्किनकेयर की शुरुआत रुपये के Investment से हुई, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये का Investment किया गया। बाद में उन्हें $100,000 का अनुदान प्राप्त हुआ। शार्क टैंक से Avatar Skincare को 35 लाख रुपये के लिए 0.5% इक्विटी और 35 लाख रुपये के लिए 14% ब्याज पर तीन साल के लिए डील की गई। यह डील Founder of People Group and Shaadi.com और सीईओ, शार्क अनुपम मित्तल, और Co-Founder and CMO of boAt, शार्क अमन गुप्ता के साथ हुई। उन्हें इंस्टाग्राम पर @avataarskincare यूजर नाम से भी उपलब्ध है।
निष्कर्ष
आज हम ने शार्क टैंक इंडिया से जुड़े नए बिजनेस ब्रांड के बारे में सब कुछ जानकारी दी है। Avataar Skincare को Shark Tank India में जिस तरह के विविध जज़्बातों के साथ पेश किया गया है, यह एक इंटरप्रेन्योर के सफर का हिस्सा है, जिसमें बिज़नेस पिचर को हर बातचीत के लिए खुद को तैयार रखना पड़ता है।
हर सफल इंटरप्रेन्योर ने अपनी गलतियों को भी बताया है, और उसके बावजूद अपने लक्ष्य पर समाधान करते हुए, बिज़नेस की कहानियाँ बनती हैं। बिज़नेस की यही खासियत है, की हर दिन और हर डील में आप अपने नाम का प्रतिनिधित्व करते हैं। एक गलती से आगे बढ़कर कैसे काम को लगातार बेहतर बनाए रखना है, इस बारे में शार्क जज की सलाह से समझा जा सकता है।