Shark Tank India Season 3 Decode Age कैसे डिकोड ऐज चेंज कर रहा है लोगो की बायोलॉजिकल ऐज को
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में आये 3 पिचेर्स जिन्होंने एक ऐसे प्रॉब्लम के बारे में बात की जो दुनिया के 100 % लोग एक्सपीरियंस जरूर करते है वो है ऐज को लेकर आजकल हर कोई अपनी उम्र से कम दिखना चाहता है और यंग फील करना चाहता है उदाहरण के तौर पर हम ब्रांड जॉनसन को ही देख लीजिये जिन्होंने अपने खुद के बेटे के ब्लड प्लाज्मा को इंजेक्ट किया जिससे की वे अपने बायोलॉजिकल ऐज को कम कर सके, हर इंसान ओल्ड ऐज से बचना चाहता है |
Decode Age कैसे शुरू हुआ
आज कल मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगो को अपनी उम्र से पहले ही बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते है, हर कोई चाहता है की वे अपना जीवन बिना बीमारी और कमजोरी के बिताये साथ ही मॉडर्न साइंस कहता है की ये पॉसिबल है इसी साइंस को लोगो तक पहुंचने के लिए हमने शुरुआत की डिकोड ऐज जिसके फाउंडर्स राकेश सोमानी, पार्थ अमिन और दर्शित पटेल है|
Brand | Decode Age |
Founder | Rakesh,Parth & Darshit |
Business | Health |
Valuation | 80 Crores |
Ask | 1 Crore for 1.25% Equity |
Episode | Shark Tank India Season 3 Episode 14 |
Website | decodeage.com |
About Decode Age
Decode Age इंडिया की पहली और हेअल्थी लोंगेविटी एंटी एजिंग फोकस्ड कंपनी है,Decode Age के द्वारा इनके फाउंडर का विजन है की ये एइटिस को नया फिफ्टी बनाये जिसके लिए ये लाये है यूनिक 3P एप्रोच, जिसमें पहला P है प्रेवेंट जिसमें यूनिक सेट ऑफ़ सप्प्लिमेंट है जो आपके आगे रिलेटेड सिम्पटम्स को टारगेट कर पाए, दूसरा p है प्रिडिक्ट जिसमें दो टेस्ट शामिल है जिसमें पहले टेस्ट में बायोलॉजिकल ऐज टेस्टिंग और दूसरा है गट माइक्रोबिओम टेस्टिंग और तीसरा P है पर्सनलाइज जिसमें हम आपके यूनिक बायोलॉजिकल डेटा को यूज करके टेलर प्रोटोकॉल बनाते है बायोलॉजिकल ऐज और उससे जुड़े एस्पेक्ट को रिवर्स करने के लिए
इनके 20 हजार लोग कस्टमर शामिल है जिनके हेअल्थी एजिंग जर्नी में ये शामिल है और ये चाहते है की शार्क भी इनकी कंपनी से जुड़े जिनके लिए इनकी आस्क है 1 Crore for 1.25% Equity
Chronological Age : आप जितने साल जीते हो, या आपके बर्थडे पर आपकी जो आगे बढ़ती जाती है उसे क्रोनोलॉजिकल ऐज कहते है |
Biological Age : बायोलॉजिकल ऐज आपके बॉडी का एक ऐसा नेचुरल मैकेनिज्म ऐज है जो यूज करता है की आपका ऐज बायोओलॉजिक्ली कितना ज्यादा हो रहा है या स्लोली हो रहा है वो रिकॉर्ड करना बायोलॉजिकल ऐज कहलाता है |
Biological Age कैसे कैलकुलेट करें
बायोलॉजिकल ऐज कैलकुलेट करने के लिए आपको इनके वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट में जाने के बाद बायोलॉजिकल ऐज टेस्ट आर्डर करना होगा, जिसके बाद आपको एक किट प्रोवाइड किया जायेगा किट के अंदर एक ट्यूब होगा जिसमें आपको अपना सलाइवा कलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपके डोरस्टेप से आपके सैंपल को कंपनी के द्वारा पिकअप किया जायेगा उसके बाद ये लैब में प्रोसेस किया जाता है फिर उसकी रिपोर्ट आपके तक पहुंचाई जाती है |
इनके टेस्ट में दो रिपोर्ट दिए जायेंगे जिसमें पहले रिपोर्ट में DNA रिपोर्ट मिलेगा जो यह बताएगा की आपकी मसल पावर कितनी है आपकी मसल स्टैमिना कितनी है आपकी आक्सीजन यूसेज कितनी है और भी काफी सारे चीज रिपोर्ट में प्रोवाइड की जाती है, और दूसरे रिपोर्ट में आपको मिलेगा बायोलॉजिकल ऐज रिपोर्ट जिसमें आपको 5 क्लियर कट नंबर दिए जायेंगे जिसमें बायोलॉजिकल ऐज, ऑय ऐज, हियरिंग ऐज, मेमोरी ऐज और इंफ्लमैशन स्कोर शामिल है इन चीजों के द्वारा आप अलग अलग कैटेगराइज कर पाओगे की आपका कौन सा पार्ट ज्यादा ऐज और स्लोली ऐज कर रहा है |
इनकी कंपनी एपिजेनेटिक टेस्ट के लिए uk बेस्ड लैब के साथ collaborate की है, क्युकी इंडिया में इस टेस्ट की मशीनरी अवेलेबल नहीं है जिसके कारण इनके किट के प्राइस थोड़े हाई है |
Shark Tank India Season 3 Decode Age Offers
Decode Age को लेकर शार्क अमन, नमिता, विनीता और शार्क अमित कॉन्फीडेन्स नहीं थे इसलिए वो इस डील से आउट हो गए वही शार्क अनुपम ने इन कंपनी को ऑफर दिया जो था 1 Crores for 2.25% Equity + 1% Royalty until 1.5 Crores is Recouped इस ऑफर के साथ ये डील क्लोज हुआ |
Original Ask | 1 Crores For 1.25% Equity |
Shark Anupam Offer | 1 Crores for 2.25% Equity + 1% Royalty until 1.5 Crores is Recouped |
Valuation | 44.44 Crores |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में शार्क टैंक में आते डिकोड ऐज के फाउंडर के द्वारा यह जानने को मिला की लोगो की बायोलॉजिकल ऐज और क्रोनोलॉजिकल आगे एक दूसरे से कितनी अलग है और कुछ की ऐज समान भी हो जाती है अगर आप भी अपनी बायोलॉजिकल ऐज जानना चाहते है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इनके किट को आर्डर कर सकते है | साथ ही शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के इंटरेस्टिंग पिट्चेस और आईडिया को जानने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिये |