Shark Tank India Season 3 : EatVerse ब्रांड ने डिमांड किये 1 करोड़ रूपये सुन कर शार्क को होश ही उड़ गए
shark tank india season 3 episode 29 : आपकी भोजन की प्रकृति को एक नया आयाम देने के लिए, EatVerse ने आपके लिए एक unique and delicious फ़ूड ब्रांड का Invention किया है। यह नई पेशकश आपको अनोखे स्वाद का आनंद लेने के लिए तैयार है। EatVerse की excellence उसके अनूठे स्वाद और स्वादिष्ट ऑप्शन में छुपी है। उनके unique food items आपको एक अद्वितीय और यादगार अनुभव प्रदान करते हैं, जो आप बिलकुल ही नए अंदाज़ में मज़े का अनुभव करेंगे।
EatVerse of Foodgasm – Where Every Food Find Its Flavourful Home
EatVerse of Foodgasm ने अपना बिजनेस प्रपोज़ल में Shark Tank India पर ट्रेंडिंग शब्दों और Buzz Words का प्रयोग किया है ताकि वे अपने प्रोडक्ट को बाजार में प्रमोट कर सकें। उन्होंने अपने खाने के अनुभव में सोशल और ट्रेंडिंग शब्दों का चयन किया है।
मंच पर EatVerse बिज़नेस प्रोडक्ट के नाम में भी वे अनोखे नामों का प्रयोग कर रहे हैं, जैसे “Burger in Law”, “Bhaaja Fry”, “Meal Vore”। इसके साथ ही, उन्होंने क्लाउड किचन से बेहतर फ़ूड एक्सपीरियंस की बात की है, और आउटलेट का नाम “यारा डा ढाबा” रखा है और अनोखे नाम “सांता डिलीवर्स” लिया है, जिससे उन्होंने अपने business presentations को यादगार बनाने का प्रयास किया है।
EatVerse shark tank india season 3 episode 29
फाउंडर ने एक अद्भुत और यादगार तरीके से अपने ब्रांड को प्रेजेंट किया है, जिसमें उन्होंने Shark Tank India के मंच पर अपने पिच को एकदम विचित्र बनाया। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में विवादों और यादगार मोमेंट्स को बहुत ही रोचक तरीके से शामिल किया।
फाउंडर ने कहा, “आज अमावस की रात, आपको लगी है डरावनी, जानलेवा भूक!” और शार्क अनुपम ने हंसी में कहा, “बिज़नेस पिचर्स उनसे डरा के पैसे लेंगे।” यह Humor and neutrality उनकी बिजनेस प्रपोजल को और भी रोचक और यादगार बनाता है।
आगे बढ़ते हुए, फाउंडर्स ने बताया कि वे शार्क के नाम की निशानी नहीं, बल्कि Hunger Cravings को मिटाने आए हैं। इसके साथ ही, EatVerse ने ट्रेंडिंग शब्दों का प्रयोग करके अपने ब्रांड को “EatVerse – The Galaxy of Foodgasms” के रूप में प्रस्तुत किया।
इस अनोखी और रोचक प्रस्तुति ने सर्वाधिक ध्यान आकर्षित किया और उन्हें बाजार में एक अलग पहचान बनाने में मदद की।
About EatVerse
पुलकित, हर्ष, और आदर्श ये तीन स्कूल फ्रेंड कोलकत्ता से आये हुए है। EatVerse एक मल्टी ब्रांड है जो कोलकत्ता के (A MUlti-Brand cloud Kitchen in kolkata) है। जहां इनके यूनिवर्स में 8 सुपर हीरो ब्रैंड है, जो हर एक हंगर्स का क्रेविंग मिटाते है। जैसे सैन्टा डिलिवर्स एक मल्टी क्यूजीन ब्रांड है, जिसमे ये नॉन टर्न ओवर और देशी चाइनीज जैसे प्रोडक्ट सर्व करते है। और The Biryani inc आपको मिलेगी कोलकत्ता रियल आलू बिरयानी, और बेंगॉल में आलू के बगैर बिरयानी अधूरी है। हैण्ड क्राफ्टेड में आपको मिलेंगे Burger in Law और Asian flare में आपको मिलेंगे बेस्ट ऑफ़ पैन ओरियंटल एंड साउथ इंडियन कूसिंग। इसके अलावा देशी के साथ विदेशी खाना खाना भी तो जरुरी है।
इन्होने अपनी जर्नी की शुरुवात मेड नाईट फ़ूड के साथ की थी। लेकिन आज अब दिन हो रात ये कस्टमर तक पहुंचते है। ये जब 21 साल के थे उस टाइम जोमेटो, स्विग्गी अवलेबल नहीं थे। तब इन्होंने एक लोकल शॉप से टायप करके सिर्फ 10 हजार रूपये में अपना बिजनेस स्टार्ट किया था। ये 100 रूपये के दाल को 150 रूपये में खुद डिलीवर करते थे। और आज इनके पास 6 किचन है। एक बेस किचन है, इन्होने अब तक 20 लाख से भी ज्यादा का क्रिएटर्स कर चुके है। इनके प्रोडक्ट आप ऑनलाइन ऑडर्स कर सकते है, जोमेटो, स्विग्गी से।
EatVerse Vision
ये चाहते है की EatVerse के यूनिवर्स को पुरे इंडिया पे लेकर जा सके। और इंडिया का नंबर one फ़ूड ब्रांड बनाये। वैल्यूएशन 100 करोड़ और शार्क टैंक के स्टेज पर 1 Crore For 1% Equity की मांग की।
How did the idea for EatVerse come about? कैसे इसका आइडिया आया
पुलकित ने अपने फैमली बिजनेस में कुछ सालो तक try किया काम करने को तो इनको उसमें मज़ा नहीं आया। फिर उन्होंने ये किया जब इस ब्रांड को स्टार्ट किया था तब ये स्टडी कर रहे थे। फिर इन्होंने MBA किया फिर वापस में फुल टाइम इस काम में ध्यान देने लगे।
आदर्श का स्कूलिंग कोलकाता से हुई है फिर वो अपने भैया के पास गए हैदराबाद ये प्रिपेयर कर मास्टर्स के लिए तो वहा ये देखते थे की टेक आवेस भी होती थी डिलवरी भी होती थी। पर कोलकत्ता में वो कल्चर्स ही नहीं था। आपको जा कर के खाना लेना पड़ता था। तो वह से आइडिया भी स्ट्राइक किया। फिर सेंटा डिलिवर्स इन लोग भी किये तो टायप किये एक रेस्टोरेंट छोटा सा स्टॉल था।
उसके बाद इंडियन और चाइनीज का मेन्यू था, तो इन लोगों ने 6 मंथ खाना ले कर बेचे थे। फिर इन्होंने अपना खुद का किचन बनाया था। और ये तीनो मारवाड़ी थे, और हर्ष का एक घर एक्सट्रा था, तो ये उनके घर से स्टार्ट किये थे। तब इनको पेर्मिशन मिला तह सिर्फ veg बनाने का। लेकिन इनके पास ऑडर आता था चिकन बनाने का और एक दाल मखनी का तो स्टॉल से इनको बिरयानी लेने जाना पड़ता था। और घर पे दाल मखनी बना के वैसे डिलीवर करना पड़ता था। ये बात तब की है जब 2014 दिसम्बर में स्टार्ट किये थे अभी इनको 9 साल हो गया है इस फिल्ड में काम करते हुए।
EatVerse कैसे आया फिर ?
2017 में मल्टी ब्रांड क्लाउड किचन का मोमेंट आया। फिर हर्ष ने सोचा बर्गर का QSR करने के बारे में सोचते है, तो इस पर पुलकित ने कहा बर्गर QSR क्यों बर्गर को तो किचन से ही बेचा जा सकता है। तो फिर इन लोगो ने बर्गर इन लॉ Burger in Law को ऐड किया। सेफ को कही से ढूंढा, कुछ रेसिपी ली।
EatVerse Founder
आदर्श चौधरी (Aadarsh Choudhary) ने St. Xavier’s College, Kolkata से बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce) की पढ़ाई की है। उन्होंने फिर Narsee Monjee Institute of Management Studies से मार्केटिंग में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का मास्टर (Master of Business Administration) प्राप्त किया है।
उन्होंने अपने स्कूल के मित्र हर्ष (Harsh) और पुलकित केजरीवाल (Pulkit Kejriwal) के साथ मिलकर Eat Verse Business की शुरुआत की और अपने व्यवसाय के विचारों पर काम किया।
EatVerse Business पर कौन से Shark Judges का Investment किये।
शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thapar), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क रितेश अग्रवाल (Shark Ritesh Agrawal), और शार्क अमित जैन (Shark Amit Jain) को EatVerse Business Pitch Promo Video में पर बताया गया है।
शार्क टैंक के जजेस ने फ़ूड उन्होंने खूब तारीफ भी किया उनको फ़ूड बहुत पसंद आया। वही अनुपम कहा ये जो आपका टैग है उसे चेंज करे EatVerse का। थोड़ा इस पर सर्वे कीजिये।
फाउंडर को शार्क टैंक इंडिया से कोई डील नहीं मिल पाया है।
EatVerse Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 29 |
EatVerse Shark Tank India Episode Air Date | 29 February 2024 |
EatVerse Founder’s Name | आदर्श चौधरी (Aadarsh Choudhary) हर्ष (Harsh) और पुलकित केजरीवाल (Pulkit Kejriwal) |
EatVerse Ask in Shark Tank India | 1 Crore For 1% Equity |
EatVerse Deal in Shark Tank India | No Deal |
EatVerse Investors From Shark Tank India | No Deal |
EatVerse Official Website | EatVerse |
EatVerse Company Valuation | 100 Crores |
निष्कर्ष
EatVerse विशेष रेसिपी और अनोखे अंदाज़ आपको भोजन के नए आंनद में डूबने के लिए मंत्रमुग्ध कर देंगे। EatVerse का उद्देश्य है आपके भोजन को एक नया स्तर पर ले जाना, जिसमें स्वाद, स्वास्थ्य और उत्कृष्टता हो। उनकी विशेषता और अनूठापन का अनुभव करें और खाने में एक नई धारा का आनंद लें। अगर आप नए और अनोखे भोजन के प्रेमी हैं, तो EatVerse आपके लिए एक परिपूर्ण स्वादिष्ट यात्रा का प्रस्ताव करता है। आओ, इस नए स्वाद के साथ खुद को प्यार करने का नया तरीका खोजें। उम्मीद करते आज का आर्टिकल से आपको बहुत कुछ जानकारियाँ मिली होगी बिजनेस से जुड़ी। अगर आपको इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे से इस पोस्ट में बने रहे रहे। धन्यवाद !