Shark Tank India Season 3 Episode 14 : तीन ऐसे बिजनेस आईडिया जिनके बारे में शार्क भी जानकर हैरान रह गए
shark tank india season 3 अब तक सफलतापूर्वक एपिसोड 14 कर चुकी है इस एपिसोड में हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए आये एक पिचर साथ ही लोग के ऐज को कम करने के आईडिया के साथ आये डिकोड ऐज कम्पनी वही एक तरफ टेलरिंग को एक अलग पहचान देने के लिए आये राजा रानी कोचिंग के फाउंडर्स इन तीनो ने मिलकर शार्क को अपने आईडिया के द्वारा पिच किया जिसमें उन्हें अपनी कंपनी के ग्रोथ के लिए शार्क से फंडिंग और उनके एक्सपीरियंस की जरूरत थी | इस पोस्ट में हम तीनो अलग अलग कंपनी और उनके फाउंडर के बारे में बात करने जा रहे है |
Shark Tank India Season 3 Episode 14 Decode Age
आज कल मॉडर्न लाइफस्टाइल की वजह से लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगो को अपनी उम्र से पहले ही बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते है, हर कोई चाहता है की वे अपना जीवन बिना बीमारी और कमजोरी के बिताये साथ ही मॉडर्न साइंस कहता है की ये पॉसिबल है इसी साइंस को लोगो तक पहुंचने के लिए हमने शुरुआत की डिकोड ऐज जिसके फाउंडर्स राकेश सोमानी, पार्थ अमिन और दर्शित पटेल है|
Decode Age इंडिया की पहली और हेअल्थी लोंगेविटी एंटी एजिंग फोकस्ड कंपनी है,Decode Age के द्वारा इनके फाउंडर का विजन है की ये एइटिस को नया फिफ्टी बनाये जिसके लिए ये लाये है यूनिक 3P एप्रोच, जिसमें पहला P है प्रेवेंट जिसमें यूनिक सेट ऑफ़ सप्प्लिमेंट है जो आपके आगे रिलेटेड सिम्पटम्स को टारगेट कर पाए, दूसरा p है प्रिडिक्ट जिसमें दो टेस्ट शामिल है जिसमें पहले टेस्ट में बायोलॉजिकल ऐज टेस्टिंग और दूसरा है गट माइक्रोबिओम टेस्टिंग और तीसरा P है पर्सनलाइज जिसमें हम आपके यूनिक बायोलॉजिकल डेटा को यूज करके टेलर प्रोटोकॉल बनाते है बायोलॉजिकल ऐज और उससे जुड़े एस्पेक्ट को रिवर्स करने के लिए
इनके 20 हजार लोग कस्टमर शामिल है जिनके हेअल्थी एजिंग जर्नी में ये शामिल है और ये चाहते है की शार्क भी इनकी कंपनी से जुड़े जिनके लिए इनकी आस्क है 1 Crore for 1.25% Equity
Decode Age को लेकर शार्क अमन, नमिता, विनीता और शार्क अमित कॉन्फीडेन्स नहीं थे इसलिए वो इस डील से आउट हो गए वही शार्क अनुपम ने इन कंपनी को ऑफर दिया जो था 1 Crores for 2.25% Equity + 1% Royalty until 1.5 Crores is Recouped इस ऑफर के साथ ये डील क्लोज हुआ |
Shark Tank India Season 3 Episode 14 Raja Rani Coaching
मोहित कालूभाई गढ़िया और प्रिया मोहित गढ़िया दोनों पति पत्नी है जिन्होंने मिलकर राजा रानी कोचिंग की शुरुआत की साथ ही दोनों राजा रानी कोचिंग के co फाउंडर है, जो की सूरत से आये है, साथ ही ये दोनों बताते है की राजा रानी कोचिंग इंडिया की फास्टेस्ट टेलरिंग अकादमी है | जिसमें इन्होने देश के 70 हजार लोगो को टेलरिंग और डिजाइनिंग का काम सिखाया है | जिनका विजन है की वह आने वाले साल 2025 में अपने अकादमी को हाइब्रिड सेण्टर के माध्यम से पुरे इंडिया में बढ़ाये | जिसके लिए वो शार्क टैंक में आये है तथा शार्क का शार्क चाहते है जिसमें इनकी आस्क है 1.3 Crores for 5% Equity
शार्क विनीता, नमिता और अमन इस डील से आउट है क्युकी इन्हे लगता है की इनका बिजनेस पहले से ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है, इन्हे इन्वेस्टर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए वही शार्क अनुपम को इसमें पोटेंशियल नजर आया जिसमें इनका ऑफर था 50 Lakhs for 10% Equity + 80 Lakhs Debt at 15% Interest जिसमें राजा रानी के फाउंडर इक्विटी कम करना चाहते थे तथा 6 % के इक्विटी के साथ जाना चाहते थे पर शार्क इतने में डील नहीं कर सकते थे जिसके कारण ये डील नहीं हुई |
Shark Tank India Season 3 Episode 14 Walk
Walk इंडिया का पहला वियरेबल मोबिलिटी ऐड है, जो Freezin of Gait में हेल्प करता है, इसे पहनने से चलने और गिरने का डर एकदम काम हो जाता है जो की एक प्रकार का वियरेबल बैंड है जिसे पैर पर पहना जाता है इसके जो स्टिमुलेशन होता है उससे चलने में हेल्प मिलती है, जिसे हैप्टिक टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है |
जो की एक प्रकार से वाइब्रेशन का काम करती है जो की बैटरी पावर होता है, इसे 150 से ज्यादा लोगो पर संचालित या उपयोग किया गया है जिसमे 80 % एफिशिएंसी का रिजल्ट देखा गया है | Walk को हर एक बुजुर्ग के पास पहुंचाने का विजन है इसलिए शार्क टैंक में इनकी आस्क है 50 Lakhs For 1.5% Equity, Valuation 33.33 Crore
पार्किंसन डिसीस के लिए अभी तक कोई भी मोबिलिटी डिवाइस उपलब्ध नहीं है, Walk इंडिया की पहली पार्किंसन डिसीस के लिए बनायी डिवाइस है साथ ही इसे बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री असिस्टेंस कॉउन्सिल से ग्रांड भी मिल चूका है |
शार्क नमिता को ज्यादा ट्रस्ट बिल्ड नहीं हो पा रहा था तो वो इस डील से आउट थी साथ ही शार्क ने ऑफर दिया 50 Lakhs for 5 % Equity जिसमें शार्क विनीता ने भी शार्क अमित के ऑफर को मैच करते हुए ऑफर दिया | शार्क अमन और अनुपम ने साथ में मिलकर भी सेम ऑफर दिया जिसमें सभी ने अपना ऑफर रिवाइस किया जो था 50 Lakhs for 3.5 % Equity जिसमें अमय ने अपनी पिच रखते हुए एक काउंटर ऑफर दिया 50 Lakhs for 2.3 % Equity जिसमें शार्क अमित और शार्क अमन और अनुपम एग्री हो गए, जिसमें अमय ने शार्क अनुपम और अमन के साथ डील क्लोज की जिसकी वैल्यूएशन थी 21.74 करोड़ रूपए
निष्कर्ष
शार्क टैंक के द्वारा आज इंडिया में कोने कोने से एंटरप्रेनर आग्गे आ रहे है और अपने यूनिक आईडिया और टेक्नोलॉजी के साथ अपनी कंपनी बना रहे है, इस आर्टिकल में हमने ऐसे ही तीन एंटरप्रेनर के बारे में बताया है जिन्होंने अपने बिजनेस के लिए कुछ अलग आईडिया और लोगो को रोजगार देने के आईडिया के साथ इस शो में आये थे जिन्होंने अपने पिट्चेस से शार्क से सफलतापूर्वक तरीके से डील हाशिल की, साथ ही अगर आप शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 से रिलेटेड कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिये |