Shark Tank India Season 3 Episode 15 :शार्क टैंक के एपिसोड में आये पिचर्स की अनसुनी कहानी और उनके ब्रांड्स
Shark Tank India Season 3 Episode 15में शामिल हुए एक फीमेल एंटरप्रेनर और दो सेम प्रोडक्ट की केटेगरी वाले दो ब्रांड जिसमें इस सीजन का पहला मैच ऑफ देखा गया | इस एपिसोड में शामिल हुए तीन ब्रांड्स A Little Extra, Nasher Miles और Assembly तीनो ही ब्रांड अपने आईडिया के साथ शार्क टैंक में पेश हुए जिनके अपने अलग अलग फीचर देखे गए है, साथ ही दो कंपनियों के बीच काफी इंटरेस्टिंग मैच ऑफ देखा गया, जानिए इन तीनो कंपनी के ब्रांड और ओनर के बारे में कुछ जानकारी
Shark Tank India Season 3 Episode 15 A Little Extra
A Little Extra एक फन quirky ज्वेलरी ब्रांड है जो ऐसे लोगो के प्रोडक्ट क्रिएट करता है जिन्हे कुछ हटके fashinable ज्वेलरी की तलाश होती है, इनके ज्वेलरी के डिजाइन आस पास के ओकेसन, मूड और एलिमेंट से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किये गए है ऐसे ही बहुत से एलिमेंट और फेस्टिवल से इंस्पायर्ड होकर इनकी कंपनी ने क्रिएट किये है 500 प्रोडक्ट जो की काफी अफोर्डेबल प्राइस में अवेलेबल है |
दीक्षा सिंघी जो की गुवाहाटी असम से है इन्होने covid के समय अपनी ज्वेलरी A Little Extra की शुरुआत की थी इनके ज्वेलरी बहुत सारे मॉडर्न आर्ट फॉर्म को try करते है, जिससे की इनके ज्वेलरी में मॉडर्न टच आ सके इनका बिजनेस केवल 5000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू किया गया था साथ ही आज A Little Extra ने 80 हजार प्रोडक्ट सेल कर चुके है तथा शार्क टैंक में इनकी आस्क है 48 Lakhs for 6% Equity
इनके प्रोडक्ट्स 90 प्रतिशत तक हैंडमेड होते है जो अलग अलग जगह पर मेनूफैक्चर होते है जैसे टेरा कोटा ज्वेलरी और कैन ज्वेलरी असम में मेनूफैक्चर होते है बीडेड वर्क और अलग प्रकार के ज्वेलरी दिल्ली में मेनूफैक्चर होते है | जिनके 75 % डिजाइन इनके खुद के डिजाइन है |
Shark Tank India Season 3 Episode 15 Nasher Miles
Nasher Miles एक न्यू ऐज की लगेज बैग है जो अपने स्टाइल, वैरायटी और फैशन की गारंटी देता है, जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा शेड मिलते है, इनका हर कलेक्शन ट्रेवल डेस्टिनेशन से इंस्पायर्ड है बैग्स अट्रैक्टिव, अफोर्डेबल होने के साथ साथ ड्यूरेबल भी है इनके प्रोडक्ट में चार केटेगरी है जिसमें हार्ड साइज बैग, सॉफ्ट साइड बैग, बैकपैक्स और रिलेटेड ट्रेवल एक्सेसरीज शामिल है | इनके प्रोडक्ट्स इनके वेबसाइट और इ कॉमर्स वेबसाइट पर अवेलेबल है, Nasher Miles का विजन है की ये अपने स्टाइलिश लगेज द्वारा इंडियन ट्रैवलर की फैशन कोसेंट को एलिवेट कर सके, जिसके लिए हम शार्क टैंक में आये है और शार्क टैंक में इनकी आस्क है 0.75% इक्विटी के बदले 3 करोड़ रूपए
Nasher Miles के को फाउंडर अभिषेक दागा, लोकेश दागा और श्रुति केडिया दागा है जिन्होंने साथ में मिलकर अगस्त 2017 में इस ब्रांड को लांच किया था | जो की पूरी तरह से बूटस्ट्रैप है इन्होने अभी तक कही से भी फंडिंग नहीं ली है साथ ही ये एक प्रॉफिटेबल कंपनी है | जिसमें इनकी कैप होल्डिंग डिवाइडेड है जिसमें अभिषेक के पास 50% लोकेश के पास 45% और श्रुति के पास 5% इक्विटी है | इनके बैग पॉलीप्रोपीलेन के बने होते है जो की क्रैक यही होते अगर ये क्रैक हो गये तो इनकी कंपनी इन्हे रेप्लस कर देगी साथ ही ये अपनी बैग्स में लाइफटाइम वारन्टी देते है |
Shark Tank India Season 3 Episode 15 Assembly
Assembly के ओनर्स मोहित गर्ग और आदित्य खन्ना का फॅमिली बिजनेस बैग्स और लगेज इंडस्ट्री में रहा है, मोहित बिजनेस लगभग 15 से 20 साल से लगेज इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रहे है जिसमें ये 2013 से 2019 तक अपने बिजनेस के साथ जुड़े हुए थे साथ ही आदित्य का फॅमिली बिजनेस लेदर वुड में था जिसमें इन्होने काफी साल इस बिजनेस में दिए है | दोनों एक नए ब्रांड बनाने की सोच रहे थेफिर दोनों ने साथ में मिलकर Assembly की शुरुआत की इनके प्रोडक्ट्स में लैपटॉप की सुरक्षा के लिए हार्ड शैल बैग भी शामिल हैं। फंक्शनैलिटी के साथ-साथ, फीचर्स और डिजाइन पर भी गहराई से ध्यान दिया गया है, जो इसे बाजार में अन्य ब्रांड्स से अलग बनाता है।
सिक्योरिटी चेकिंग को इजी करने के लिए लैपटॉप कम्पार्टमेंट दिया गया है सु बैग और टिकट को लगेज का ही पार्ट तथा चार्जिंग के लिए इंटीग्रेटेड USB पोर्ट को शामिल किये है तथा इनके बैग में लैपटॉप के प्रोटेक्शन के लिए हार्ड शैल बैग दिए गए है | फंक्शनैलिटी के साथ फीचर्स और डिजाइन में भी फोकस किया गया है | पिछले 3 साल में इस प्रोडक्ट की फिलॉसॉपी के साथ 2 लाख ट्रैवलर कस्टमर का हिस्सा बन चुके है | जिनका विजन है की वो अगले 3 साल में इंडिया का सबसे बड़ा थॉटफूल ट्रेवल स्टोर बने जहाँ पर ये ट्रैवलरस ट्रैवलर्स की सोल्व कर रहे है, जिसके लिए इनकी शार्क के आस्क 1 % इक्विटी के बदले 85 लाख रूपए जिसकी वैल्यूएशन है 85 लाख रूपए
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने शार्क टैंक के सीजन 3 के एपिसोड 15 में आये सभी कंपनी और उनके ब्रांड के बारे में जानकारी दी है, जो अपने यूनिक आईडिया के साथ शार्क टैंक में फंडिंग के लिए आये थे जिसमें ट्रेवल लगेज बैग से लेकर आर्टिफीसियल ज्वेलरी ब्रांड के बारे में जानकारी दी गई है |