Shark Tank India Season 3 : आखिर क्या बात होगी जो शार्क ने House Of Beauty से कोई डील नहीं की
Shark Tank India Season 3 हाल ही में एपिसोड 22 में हॉउस ऑफ ब्यूटी इंडिया (House Of Beauty) के फाउंडर विभूति अरोड़ा ने शार्क टीम के सामने अपना प्रोडक्ट को प्रेजेंट किया। उन्होंने अपनी पीच की स्टार्टिंग में एक अनोखे अंदाज़ में की, जिससे शार्क काफी इंप्रेस हुए। उसके बाद विभूति अरोड़ा ने अपने ब्रांड के प्रोडक्ट के बारे में शार्क को बताते हुए कहा इनके स्किन solutions नेचुलर है, नॉन invasive है, और डायरेक्ट Alternative to plastic surgery है।
शार्क टैंक के steage पर प्रोमो वीडियो में शार्क नमिता के साथ काफी सवाल जवाब को बताया। उन्होंने इकलौते और खास इन्ग्रेडियेन्ट्स प्रोवाइड करने वाले बिजनेस प्रोडक्ट की बात कही। ये ब्रांड हमें नेचर्स से जोड़ती है। जो हमारे लिए काफी अच्छा विकल्प प्रोवाइड करती है। शार्क टैंक के इस एपिसोड में इस प्रोडक्ट के बारे और जानने के लिए इस आर्टिकल में बने रहे।
About House Of Beauty India
हॉउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट (House Of Beauty India Product) को BeautyPrenuer और फेस योगी विभूति वोहरा अरोड़ा (Vibhuti Vohra Arora) बनाती है। फाउंडर ने प्रोडक्ट में अपनी स्किल्स के साथ ही एक्सपीरियंस को नए और अनोखे सामाग्री के साथ सलूशन बनाए गए है। उनके बिजनेस में सलूशन रेवोलुशनरी स्किन केयर, (Revolutionary SkinCare), फेस योग (FaceYoga), स्किन टेक (SkinTech) के लिए बनाया जा है।
उन्होंने इस प्रोडक्ट में स्किन विटामिन (Skin Vitamin) को special nutrition दिलाने के लिए प्रेजेंट किये गए है। उनके वेब साइट पर हेयर केयर (Hair Care) और बॉडी केयर (Body Care) के प्रोडक्ट भी पेश किये गए है, जो वे पर्सनल केयर के रेंज के लिए करते है।
House Of Beauty India Founders
विभूति वोहरा अरोड़ा (Vibhuti Vohra Arora) एक फेस Face Yogi योगी है। गुरु ग्राम में रहने वाली विभूति ने UK से एमबीए MBA की उन्होंने एल एस रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स (L S Raheja College of Arts and Commerce) से ग्रेजुएशन किया है और आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) से Face Yoga & Yoga, Yoga Teacher Training, और Yoga Therapy पर पढाई की है।
लिवरपूल जॉन मुरेस विश्वविद्यालय(Liverpool John Moores University) से उन्होंने मास्टर्स भी किया है। हॉउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट के साथ फेस योग स्कूल इंडिया बाय हॉउस ऑफ ब्यूटी ( Face Yoga School India) भी चलती है। और वह एक और बिजनेस रेड डोर लक्जरी Red Door Luxury भी देखती है। और शार्क टैंक इंडिया के स्टेज में खुद का ही बिजनेस Differentiator है, ऐसा वो बताई है।
House Of Beauty India की शुरूवात कब हुई
हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया प्रोडक्ट (House Of Beauty India Product) के साथ फेस योगा स्कूल इंडिया बाय हाउस ऑफ ब्यूटी ( Face Yoga School India by House of Beauty) भी चलाती हैं । और वह एक और बिज़नेस Red Door Luxury भी संचालित करती हैं। (Vibhuti Vohra Arora) विभूति कहती है, की ऋंग वेद में आठ तरह की फेस योग एक्सरसाइज़ है।
और उन्होंने इससे अच्छी तरह की टेक्निक डेवलपमेंट की। यह ताकि उसने इसे लिवरपूल जॉन मुरेस में सबमिट भी किया, तरह भी इसे पढ़ा जाए। विभूति करीब 10 सालो से फेस योग कर रही है। स्टार्टअप के सोर्सेस ज्यादा नेचुलर स्किन केयर प्रोडक्ट और 30 से भी ज्यादा योग फेसिअल है। फेस योगा QUEN कहलाई जाने वाली विभूति अरोड़ा (Vibhuti Vohra Arora) ने इसकी शुरूवात महज 30 हजार रूपये से की थी और और उनका बिजनेस आज के डेट में 6 करोड़ रूपये का हो चुका है।
(Vibhuti Vohra Arora) ने 30 हजार रूपये भी उन्होंने अपने पेरेंट्स या हसबैंड से नहीं लिए बल्कि खुद के बचत पैसो से ही बिजनेस स्टार्टिंग की थी। उन्होंने इस बिजनेस के लिए कोई लोन नहीं लिया ,वो जो भी कमाती थी उसे ही इस बिजनेस में फिर से इन्वेस्ट कर देती थी, और इतना बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया है। इस बिजनेस शुरवात विभूति (Vibhuti Vohra Arora) ने नवम्बर में की थी।
House Of Beauty India Business पर Shark Judges का Investment Guidance
शार्क अनुपम मित्तल, शार्क नमिता थापर, शार्क अमन गुप्ता, शार्क अमित जैन, और शार्क विनीता सिंह को (House Of Beauty India Business) पिच में बताया गया है। इस पर शार्क नमिता थापर ने Differentiator पूछा तो फाउंडर ने बताया की वह खुद ही Business Differentiator है। शार्क नमिता ने बताया की व्यक्ति Business Differentiator नहीं हो सकता है। फाउंडर ने अपनी efficiency प्रोडक्ट में जोड़े ये अनोखे सलूशन को समझाया और कहा की उनके प्रोडक्ट को उन्होंने अपने अनुभव के साथ काम किया है।
इसके अलावा, विभूति ने बताया कि हाउस ऑफ ब्यूटी इंडिया के पास दुनिया भर में लगभग 100+ स्किन solutions नेचुलर है, 30+ फेस योग-आधारित फेशियल और 150 certified face yoga teacher हैं।
House Of Beauty India Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 22 |
House Of Beauty India Shark Tank India Episode Air Date | 20 February 2024 |
House Of Beauty India Founder’s Name | विभूति वोहरा अरोरा (Vibhuti Vohra Arora) |
House Of Beauty India Ask in Shark Tank India | 1.5 Crores for 5% Equity |
House Of Beauty India Deal in Shark Tank India | No Deal |
House Of Beauty India Investors From Shark Tank India | No Deal |
House Of Beauty India Official Website | House Of Beauty India |
House Of Beauty India Company Valuation | 30 Crores |
Conclusion
हॉउस ऑफ ब्यूटी इंडिया बिजनेस House Of Beauty India Business जैसे बहुत सारे पर्सनल केयर सलूशन को शार्क टैंक इंडिया में पेश किया गया है। और किसी ने अपने प्रोडक्ट की खाशियत के बारे में बतया है। हम चाहते है की आप सभी आर्टिकल को रिव्यु करते रहे। और शार्क टैंक में आये हुए फाउंडर बिजनेस के केस स्टडी और रिव्यू से इंटरप्रेन्योर के साथ ही इस बिजनेस का सफर को समझने के लिए अपना प्रयास बनाये। इतने सारे सेल्फ केयर प्रोडक्ट में कितने सारे बिजनेस आपको सफल लगते है, इस पर अपनी राय और कमेंट जरूर करे।