Shark Tank India Season 3 : सेविंग स्कीम का न्यू टेक्नोलॉजी लेकर आये Plus Gold ऐप
Shark Tank India Season 3 सीजन 25 में फाउंडर अपने यूनिक स्कीम Plus Gold को लेकर जबरदस्त एंट्री की है और अपने पहले ही पीच में शार्क से कहा – अभी अभी एक धांसू स्किम बारे में पता चला है। 21 दिन में पैसा डबल, ऐसी इस्कीम के बारे में आप कई फिल्मों या मार्केट में बहुत जगह सुना होगा है। लेकिन सिर्फ एक जगह से आपका पैसा सेफ है वो है गोल्ड। इसलिए हम हिंदुस्तानी सालों से गोल्ड में इन्वेस्ट करते है।
आज इंडियन वीमेन के पास में लगभग 25 हजार टन गोल्ड है। जो कि US रिजर्व से भी ज्यादा है और हर साल इंडिया में लगभग 7 लाख करोड़ की Worth of Gold और Gold Jwellry पर्चेस की जाती है। इनमे से 20 % ज्वेलरी एडवांस पर्चेस प्लान और गोल्ड ज्वेलरी सेविंग प्लान होती है। लेकिन इन स्कीम में फ्लेक्सिबिलिटी बहुत बढ़ा Isus न ये पैसा विड्रा कर सकते है, न ही अपना जूलर बदल सकते है। और एक साल बाद अगर आपको ज्वेलरी खरीदनी है, उसके लिए जूलर आज डिसाइट करना पढ़ता है। और ऐसी ही प्रॉब्लम फाउंडर की वाइफ को हो रही थी। इसलिए फाउंडर्स ने अपना खुद का ऐप बनाया (Plus Gold) है।
About Plus Gold Flexible Gold Savings App
Plus Gold एक इजी टू यूज Glod और Jwellry ऐप है। जहां यूजर्स हर मंथ में अपने पसंद का अमाउंट saving कर सकते है। जो, कि RBI-Regulated Assets इन्वेस्ट होता है। और इसका सबसे बेस्ट पार्ट है, पिछली बार की तरह जहां वो एक जूलर के साथ टाइटप tightrope थे, लेकिन अब वो फाउंडर के किसी भी पार्टनर जूलर से ज्वेलरी डिस्काउंट प्राइस में खरीद सकते है।
ये अपने यूजर्स को देते है 10% रेट ऑफ़ रिटर्न इन्वेस्टमेंट जो की यूजर्स बिना किसी Penalty के अपने अकॉउंट में विथड्राव कर सकते है। पिछले कुछ हप्तो में ही 20000 के कस्टमर इनके ऐप्प से जुड़ चुके है। और 45 लाख की saving कर चुके है। और इनका एप्प एनरोइड में प्ले स्टोर और ISO से डाउनलोड कर सकते है।
About Plus Gold Savings App इस ऐप का यूज कैसे करें
इनका ऐप आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आपको यह सेविंग करने के लिए दो ऑप्शन दिए जाते है, एक तो है Monthly दूसरा है, Continuous। जैसे आप जूलर के पास जाकर करते थे वैसे ही इसमें करना होता है। जिमे आपके रिटर्न में 10% का IRR आता है। वन टाइम सेविंग Lump-Sum अमाऊंट इन्वेस्टमेन्ट कर सकते है, जिसमे 10% Fixed का अब्रोस्ट रिटर्न आता है। अगर यूजर बोलता है उनको मंथली इन्वेस्ट करना है। तो यह पर वो अपना अमाउंट और 10 योवर डिफाइन कर सकता है।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है। अगर आप इंस्टॉलमेंट मिस कर देते है, इसमें कोई Penalty नहीं लगती है। सिर्फ 7 डे का लॉक है। अगर आप 8 वे दिन विथड्रॉ करना चाहते है तो 8 दिन का रिटर्न आपको मिल जाता है। और यहां पर इनके यूजर ने अगर सेव करते है तो अपनी सेविंग इस डिजिटिल पास बुक एक्ससेस Digital Passbook Provides users Convenient Access Savings Data & Enables. Utillise Platform Features कर सकता है।
जहां वो देख सकता कितने पेमेंट अपने किये है। और अगर उसे अर्ली पेमेंट करना है तो यहाँ अर्ली पेमेंट कर सकते है, और यह से एक सिंगल टैप से अगर वो चाहे तो यहां से विड्रा कर सकते है। जैसे अगर यूजर बोलता है मुझे ज्वेलरी खरीदनी है, तो इनके पास 320 से भी ज्यादा जूलर पाटनर्स है। तो किसी भी जूलर के पास जाकर अपनी अपॉइमेंट बुक है।
और अगर ऐसा यूजर पैसा विड्रा करता है, तो इनकी कस्टमर सक्सेस टीम भी उन्हें कॉन्टेक्ट करके उनकी जूलरी फ्रीकरेन्स समझ के उनके लिए बेस्ट डिस्काउंट भी उनके ब्रांड से मिलता है। और ये भी इस ऐप से जान सकते है यूजर देख पाएंगे की कौन सा जूलर उनके लिए इस सेविंग पर कितना बेनिफिट दे रहा है, ताकि सिंगल टैप में Pay भी कर पाए उस जूलर के पास। मार्केट पूरा ये ऑन-ऑर्गनाइज है ऑडियंस इस मार्केट में पार्टिसिपेट करती है।
वो आज मुचुलेर फण्ड में इन्वेस्ट नहीं करती है। ये जो मार्केट है इनोवेशन के लिए डिस्पेरेंट है। एक यूजर इनके ऐप Plus Gold पे सेव करता है, one टाइम में एक लाख सेविंग किया। उसको इस ऐप से 10000 रिटर्न मिलता है। और अगर वो गोल्ड ज्वेलरी लेता है। तो 3 से 5 हजार का एडिशनल डिस्काउंट मिलता है। तो हो गया 1 लाख 15 हजार। यहां पर बतया जा रहा है 1 लाख जमा कर करके 1 लाख 15 हजार की jwellry जूलर से खरीद सकता है।
Plus Gold विजन
फाउंडर Veer Mishra & Raj Parakh ये आये है बैंगलोर से है। और इनका विजन है अगले पांच सालो में इस जूलरी सेविंग मार्केट का सिज़ेबल अमाउंट ऐप्प के थ्रू चैनलाइज कर सके। इसी विजन को लेकर शार्क टैंक में स्पोर्ट लेने और कुछ फंडिंग जुटाने के लिए आये हुए है। इनकी ASK है, 60 Rs. Lakhs for 1% Equity है इनकी Valluation 60 करोड़ की है।
Plus Gold Founder
वीर मिश्रा (Veer Mishra) और राज पारख (Raj Parakh) दोनों ही अत्यंत प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं जो अपने शिक्षा और व्यवसायिक अनुभव के माध्यम से अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर चुके हैं। यह जानकारी इनके व्यक्तित्व और प्रोफेशन योग्यताओं को समझने में मदद करती है।
वीर मिश्रा (Veer Mishra) ने नुवा कॉलेज (Nuva College) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronics Engineering) की पढ़ाई की है और उन्होंने अपने विद्यालयीय अनुभव के माध्यम से उत्कृष्टता का प्रतीक साबित किया है। उन्होंने (Plus Gold Business) के पहले भी कई कंपनियों में संस्थापक की भूमिका निभाई है, जैसे oasIs Productions, mYwindow और Neuron Inc। यह उनकी नेतृत्व की क्षमता और उद्यमी दिमाग को दर्शाता है।
वहीं, राज पारख (Raj Parakh) ने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Jaypee Institute of Information Technology) से अपनी इंजीनियरिंग डिग्री पूरी की है। उन्होंने (Plus Gold Business) पहले अपने करियर में कई बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में काम किया है, जैसे Accenture और Cognizant। उनका काम इ बुसिनेसनलिस्ट और Fabulyst AI जैसी कंपनियों में भी हुआ है।
दोनों व्यक्तित्वों का अनुभव, शैक्षिक पृष्ठभूमि और कार्यक्षेत्र का विस्तार इन्हें व्यापारिक समूह Plus Gold Business के साथ अग्रणी भूमिका निभाने के लिए एकान्त प्रेरित करता है।
Plus Gold Business पर Shark Judges का Investment Guidance
- शार्क अमन ने कहा खा तक मुझे ये समझ नहीं पाया की क्या है की ये तो बेसिकली एक सेविंग ऐप्प है, और यह आप ज्वेलरी के बारे में बता रहे है। ये वही पैड लग रहा है कि मुझमें पैसा डालो, क्योंकि मैं दूसरों से बेटर इन्वेस्टमेंट कर रहा हूँ। सारी दुनिया यही समझती है। वे इसमें रिस्क के बारे में पूछ रहे थे।
- इस राधिका बोली की आप लोगों से पैसा लेकर कलेक्ट कर रहे हो तो फिर आप किस रेगुलेशन में आते हो। उस पर फाउंडर ने कहा पैसा हमारे अकॉउंट में नहीं आता है वो सीधा NBFC (Non-Banking Financial Company) में जाता है।
Plus Gold Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 25 |
Plus Gold Jwellry Partners | 320+ |
Plus Gold Founder’s Name | वीर मिश्रा, और राज पारख (Veer Mishra, and Raj Parakh) |
Plus Gold Ask in Shark Tank India | 60 Lakhs For 1% Equity |
Plus Gold Deal in Shark Tank India | 60 Lakhs For 1.5% Equity |
Plus Gold Investors From Shark Tank India | Varun Dua |
Plus Gold Official Website | Plus Gold |
Plus Gold Frequency | Monthly, Continuous, 10% IRR |
Plus Gold Company Valuation | 40 Crores |
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने बताया Plus Gold Business ने Shark Tank India में अपना कॉन्सेप्ट पेश किया, जिससे लोगों की सोच को तरक्की मिली।”जिससे लोगों की सोच में बदलाव आया” मानवों की सोच को प्रभावित किया, उन्हें बिजनेस और सोशल जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया” है।