Shark Tank India Season 3 : Eva Scalp Cooling System कैंसर के मरीजों के लिए वरदान है यह मशीन
अगर आप कैंसर पेशेंट को देखते है तो दिमाग में यही आता है की जिसके बाल झड़ गए हो सर छुपाने के लिए स्कार्फ या विग पहना हो कैंसर की थेरिपी में जो हीमोथेरपी दिया जाता है उसका सबसे बड़ा और कॉमन साइडएफेक्ट होता है हेयर लोस य इतना कॉमन हो चूका है पेशेंट की आइडेंटिटी बन चुकी है, हीमोथेरपी के काफी सारे साई डिफेक्ट होते है जिसे लड़कर पेशेंट आगे बढ़ता है पर जब किसी पेशेंट के बाल झड़ते है तो उसका हौसला टूट जाता है कैंसर के 8 % पेशेंट हीमोथेरपी को मना करते है क्युकी वो अपने बाल नहीं झड़ाना चाहते है पॉइंट की पहचान और हौसला को बनाये रखने के लिए बनाया है Eva Scalp Cooling System इसी आईडिया के साथ आये है शार्क टैंक में रघुवीर जानिये इनके इस थेरेपी के बारे में
Eva Scalp Cooling System क्या है
Eva Scalp Cooling System से कैंसर पेशेंट के बाल झड़ने से बच सकते है, इस ट्रीटमेंट को हीमोथेरपी के साथ दिया जाता है, इस ट्रीटमेंट में पेशेंट के स्कैल्प को एक प्रीसाइज कूलिंग टेक्नोलॉजी से ठंडा किया जाता है, जिससे उनके हेयर फॉलिकल्स एक एक्यूरेट टेम्प्रेचर मेन्टेन करते है, इसे करने से हम उन हेयर फॉलिकल को हीमोथेरपी से बचा सकते है |
Eva Scalp Cooling System के फाउंडर Raghuveer Surupa है, जो की हैदराबाद से है रघुवीर का कहना है की हीमोथेरपी से हुए हेयर लॉस का एक ही सलूशन है, जिसे काफी रिसर्च करके बनाया गया हिअ जो की ऑन्कोलॉजी की गाइडलाइन को रेकमेण्ट करती है, जो की रेगुलेटरी अप्प्रूव भी है, जिसे स्कैल्प कूलिंग थेरेपी कहते है, ये सुनने में जितना आसान लगता है, उतना आसान नहीं है |
दुनिया में केवल तीन कंपनी है जो ये डिवाइस को बना पाए है, उसमें से रघुवीर की कंपनी तीसरे स्थान पर है | इस ट्रीटमेंट को हॉस्पिटल में इनस्टॉल किया जाता है, कैंसर स्पेसलिस्ट भी इसे प्रीस्क्राइब करते है | इस डिवाइस को 12 हॉस्पिटल 5 स्टेट और 1000 से ज्यादा सेशन कंडक्ट किये है, इनकी कंपनी का विजन है की आगे चलकर अगर किसी कैंसर के पेशेंट के बारे में सोचे तो उस पेशेंट के बारे में सोचे जिनके सर पर बाल हो और कैंसर से लड़ने की एक एक्स्ट्रा कॉन्फिडेंस हो इनके फाउंडर की आस्क है शार्क से 30 Lakh for 1.2% Equity
Eva Scalp Cooling System कैसे काम करता है
इसकी शुरुआत 2020 में हुई साथ ही इस डिवाइस को दो पेशेंट पे एक साथ और इंडेपेंडेंटली भी किया जा सकता है, जिसमें पेशेंट के ऐज ग्रुप और जेंडर को सेलेट करते है साथ ही टाइप ऑफ़ कैंसर को सेलेक्ट करते है, जिसमे स्कैल्प कूलिंग ट्रीटमेंट तीन पार्ट में डिवाइड होता है जिसमें Pre-infusion, infusion और post infusion शामिल है, जिसे सेलेक्ट करके थेरेपी स्टार्ट की जाती है |
Shark Deal For Eva Scalp Cooling System
शार्क अमन ने रघुवीर को ऑफर दिया 2 % इक्विटी पर 30 लाख रूपए पर उनका कहना है की आप इसके लिए शार्क नमिता कन्वेन्स करे उसकी साथ ही शार्क रितेश ने भी रघुवीर के द्वारा मांगे गए आस्क पर ही सेम ऑफर दिया जो की था 30 Lakh for 1.2% इक्विटी शार्क अनुपम और शार्क विनीता इस डील से आउट थे उसके बाद शार्क रितेश,अमन और नमिता ने मिलकर ऑफर दिया जो की था 30 Lakhs for 1.8% Equity जिसमें रघुवीर ने ऑफर एक्सेप्ट किया और 16.67 करोड़ की वैल्यूएशन के साथ डील को क्लोज किया |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने बताया की रघुवीर ने कैसे कैंसर पेशेंट के लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई जो की कैंसर के पेशेंट के बालो को झड़ने से बचने के साथ उनके अंदर कॉन्फिडेंस भी बिल्ड करेगा जिसे शार्क के द्वारा फोफर भी दिया गया तथा इनकी कंपनी तीसरी ऐसी कंपनी है जो कैंसर के पेशेंट के लिए इस थेरेपी का यूज करते है |