Shark Tank India Season 3 GridMats के फाउंडर्स पर भड़क उठे शार्क कहा 300 Entrepreneur देखे शो में लेकिन ऐसा फंडिंग किसी ने नहीं माँगा
Shark Tank India Season 3 GridMats : एक इको फ्रेंडली Eco Friendly रास्ता बनाने के लिए जोर दिया गया है। हमारे रोड तीन तरीके के होते है। पहला Bitmen के रोड दूसरा Concrete ओर pevers के रोड के बनाये जाते है। जिनमें कुछ न कुछ खामियां होती है, Bitmen के रोड में हर दो से तीन साल में रिपेयर करने होते है, फिर दोबारा बनाने होते है।
कॉन्क्रीट concrete के रोड दो से तीन गुना एक्सपेंसिव होते है। पेवर्स pavers बहुत हाई मेन्टेन्स होते है और साथ में इनको बनने में बहुत कार्बन एनिमेशन carbon animation होता है। हमारे environment काफी हानिकारक होते है। तो क्या ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं है। जो सिटेंनबल हो, सस्ता हो, और मेन्टेन्स फ्री भी लेकिन अब है ना जो 40 करोड़ देशवाशियों के लिए ऐसा प्रोडक्ट जो उनके डेली के कम्यूट को आसान बना सके।
इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए सौरभ और प्रताप Saurabh and Pratap शार्क इंडिया सीजन 3 के मंच पर अपने GridMats ब्रांड को प्रमोट करने और कुछ फंडिंग जुटने को आये है। इस कम्पनी के फाउंडर भी है। हम इस आर्टिकल में इसकी पूरी डिटेल्स बताते है।
About PotHole Raja GridMats द्वारा ग्रिडमैट के बारे में अधिक जानकारी
GridMats एक ऐसा इनोवेटिव प्रोडक्ट है, जो 100% रिसायकल प्लास्टिक वेस्ट Recycle Plastic Waste से बनाया गया है। इस यूज करके हम रोडस फूट पाथ, वेअर्स हॉउस फ्लॉरिंग्स Weird House Floorings बनते है। GridMats केवल सस्ती मेट नहीं, ये मेन्टेन्स फ्री है। ये ट्रेडिशनल रोड के मुकाबले कॉस्ट 25 % कम होता है। ये कॉस्ट reducsion ये लोग अचीव करते है, इसके हनी कोंब डिज़ाइन Honey Comb Design से।
ये हनी कोंब Honey Comb Design उसे कहा जाता है जो मधुमखी के छत्ते जैसा दिखाई देता है, उनसे इंप्रेसन ले कर फाउंडर ने ये बनाया है। जहां ट्रेडिशनल रोड 400 से 450mm के थिकनेस के होते है। और इनके रोड 200 से 250 के थिकनेस से बांये जाते है। ये फाउंडर्स कम मटेरियल यूज करके तगड़े रोड बनाते है। दूसरी और इंम्पॉर्टेंट फीचर्स इसकी इनका मैट इतना स्ट्रांग है, ये एक 400 टन के बोईंग 747 का भी वेट उठा सकता है।
PotHole Raja GridMats शुरुवात
जब फाउंडर ने कंपनी की स्टार्टिंग की तब इनका फोकस तह फॉरटोल्ड फिक्स करने की लेकिंन इनका जो रेयलाइज़ेशन हुआ की सिर्फ करेक्टिव मेन्टेन्स है उसका प्रिवेंटिव मेन्टेन्स ही सलूशन है। इसलिए इन्होने बहुत रिसचर्स किया। और GridMats का एक अविष्कार प्रोजेक्ट रोड कंट्रक्शन के लिए, आज ये GridMats मेड यूज़ करके पूरी की पूरी रोड के कंट्रक्शन के पॉलिसी उठाते है।
इनके प्रोडक्ट सस्ते क्यों बनते है। क्योकि हनी कोंब डिज़ाइन Honey Comb Design है अब इसकी खासियत क्या है की अब इसमें जो पॉइंट लोड आता है तो ये लोड इक्वाली ड्रिस्ट्रीटुडुस हो जाते है, क्रॉस द पैनल। इनके रोड खुबसूरत भी है। ये 80 % कॉर्बन रेडूसेस का रेडकशन करते है। अभी तक 1500 सौ का रेडकशन किया है। अभी केवल 5 किलो मीटर का ही रोड बनाया है।
Shark Tank India Season 3 PotHoleRaja GridMats Founder विजन
ये GridMats को पूरी दुनिया तक ले कर जाना चाहते है। और रोड डेवलपमेन्ट में एक क्रांति लाना चाहते है। और इनके इस विजन के लिए इनका ASK Valuation 250 Crores है, जिसमें शार्क के सामने 5 Crores For 2% Equity मांग की गई।
PotHoleRaja GridMats Founder
सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में बैचलर्स कि पढ़ाई की है और एस पी जैन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SP Jain Institute of Management and Research)से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
उन्होंने इंजीनियरिंग की भूमिकाओं पर विविध नौकरी की है और पॉट होल राजा ग्रिड मैट्स बिज़नेस (PotHoleRaja GridMats Business) से पहले GroundReality Enterprises Private Limited में डायरेक्टर के तौर पर नेतृत्व करने का अनुभव ले चुके हैं।
डॉ. प्रताप बी. राव (Dr Prathaap B. Rao) ने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में PHD किया है और हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से लीडरशिप प्रोग्राम भी किया है। सौरभ के साथ GroundReality Enterprises Private Limited में Founder & CEO रहे हैं। उन्हें बिज़नेस के लिए शिक्षा भी ली है और नेतृत्व भी किया है।
Shark Tank India Season 3 PotHoleRaja GridMats Revenue
- पिछले साल FY 21-22 इन्होने 10 करोड़ का रेवेन्यू किया था।
- उसके बाद इनका रेवेन्यू थोड़ा ड्राप हुआ था। क्योकि इन लोग ग्रिड मेड में आरंडी किया था।
- और इस FY 23 -24 साल में भी 5-6 करोड़ प्रोजेक्ट का सेल्स किया।
- तो इनका यहां रेवेन्यू 50% पर गिर गया, और वैल्यू इस्टेबल है
- जो डिमांड इन्होने फंडिंग के लिए मांगी अगर वो मिल जाये तो इनका रेवेन्यू यहां से 40 से 50 करोड़ का एनवाल हो जायेगा
- जो इनका प्रोजेक्टर रेवेन्यू है 100 करोड़ का है और ये अपने इस बिजनेस से करीब 6 साल से है। और इनका पूरा का पूरा मार्केट रियल स्टेट में है।
PotHoleRaja GridMats Business पर कौनसे Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta), शार्क पीयूष बंसल (Shark Peyush Bansal),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क नमिता थापर (Shark Namita Thappar), और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को PotHoleRaja GridMats Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है।
- नमिता ने खा हम क्यों बिलीव करे की हम की आप नेक्स्ट स्टेज 6 से 7 करोड़ तक चले जायेगा। आपके पास पर्चेस ऑडर इन राइटिंग है।
- अमन ने कहा सौरभ और डॉक्टर प्रताप Saurabh and Pratap मैं आउट हूँ मुझे इस ब्रांड में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। की आप 10 करोड़ से 5 करोड़ में आ गये और 250 से वलुवेशन पाए 5 करोड़ जितना आपका रेवेन्यू है उतनी ही की आस्क लेकर आये है। मई प्रोडक्ट भी समझना चाहता।
- विनीता ने कहा हम आपका बेनिफिट और आउट देखे आपके प्रोडक्ट के बारे में थोड़ा सुन लेते है।
PotHoleRaja GridMats Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 27 |
PotHoleRaja GridMats Founder’s Name | सौरभ कुमार और डॉ. प्रताप बी. राव (Sourabh Kumar and Dr Prathaap B. Rao) |
PotHoleRaja GridMats Ask in Shark Tank India | 5 Crores For 2% Equity |
PotHoleRaja GridMats Deal in Shark Tank India | No Deal |
PotHoleRaja GridMats Investors From Shark Tank India | No Deal |
PotHoleRaja GridMats Official Website | PotHoleRaja GridMats |
PotHoleRaja GridMats Company Valuation | 250 Crores |
Conclusion
PotHoleRaja GridMats को देखते हुए Shark Tank India Business Pitch में आये हुए बिज़नेस Roadbounce के बारे में आपको याद है या नहीं? इसके बारे में जरूर बताये हैं। आम प्रोडक्ट जो हम खुद खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, उसपर हमारा ध्यान जल्द जाता है।
लेकिन शार्क टैंक इंडिया ने विविध क्षेत्र के व्यवसाय और इंटरप्रेन्योर के बारे में हमें समझने के लिए उदाहरण दिए हैं। Road Solution पर समझने यदि आपने कोई ख़ास केस स्टडी देखी हो, तो इस पोस्ट के साथ कमेंट करके जरूर बतायें।