Shark Tank India Season 3 : Kryzen Biotech ब्रांड Entrepreneur लेकर आये Hydroponics फार्मिंग की नई टेक्नोलॉजी Kryzen Biotech
क्रिज़ेन बायोटेक Kryzen Biotech शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 एपिसोड 30 में हाइड्रोपोनिक्स खेती hydroponics farming के जरिये से कृषि को बढ़ावा देने के लिए कैसे योजना बनाई गई है, यह देखने के लिए बहुत रोचक होगा। हाइड्रोपोनिक्स खेती एक scientific technology है जिसमें पानी में पोषण और तत्वों को सीधे पौधों की जड़ों तक पहुँचाया जाता है, बिना मिट्टी के। इसके लिए सामान्य खेती की तुलना में कम पानी की आवश्यकता होती है और पोषक तत्वों का उपयोग भी कम होता है। अब इस आर्टिकल में ये डिफ्रेंट खेती के यूनिक आइडियस जो entrepreneur लेकर शार्क में आये है उसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
Kryzen Biotech Shark Tank India Season 3
क्रिज़ेन बायोटेक Kryzen Biotech शार्क टैंक इंडिया के इस सीज़न में, हाइड्रोपोनिक्स से कृषि को Encourage करने के लिए high tech devices का यूज किया जा रहा है। यह Technology किसानों को विशेष ट्रेनिंग और सहायता प्रोवाइड करने के साथ साथ खेती के लिए आवश्यक Tools and Materials की भी पुर्ति कर रही है।
इसके साथ ही, क्रिज़ेन बायोटेक Kryzen Biotech शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में स्थानीय स्तर पर कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को Innovative Experiences को साझा करने के लिए प्रेजेंट किया जा रहा है। इससे किसान एक-दूसरे से सीख सकते हैं और नए Following modern technologies कर सकते हैं। हाइड्रोपोनिक्स के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देने के लिए एक अहम पहल है, जो किसानों को समृद्धि और सुगमता Prosperity and prosperity की दिशा में अग्रसर करेगी।
About Kryzen Biotech Business
Kryzen Biotech Business का मकसद है कि वह controlled-environment agriculture (CEA) के विचार पर India’s Largest Farming Ecosystem को पेश कर सके। उन्होंने साइंस, डिज़ाइन और मार्किट सभी को Inclusion करते हुए, इस बिजनेस को बनाया है। सभी रिसर्च के बाद वह modern agricultural technology को लोगों तक पहुंचाते हैं। सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी को बेहतर प्रोडक्ट के साथ जोड़कर उन्होंने शहरी कृषि प्रोसेस के लिए बिज़नेस सोलूशन्स दिए हैं।
Kryzen Biotech Business
इस बढ़ती हुई आबादी को खाना खिलाने के लिए जो जमीन लगती है वो दिन ब दिन कम होती जा रही है। आज एग्रीकलचर हमें उन्नत टेक्नोलॉजी की जरूरत है- जैसे की हाइड्रोपोनिक्स। आज गांव के किशन से लेकर स्पेस के साइनटिस भी इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है। अपना खाना उगाने के लिए, वेस्टन कंट्रीस में हाइड्रोपोनिक्स कई सालो से इस्तमाल किया जा रहा है।
लेकिंन ये टेक्नोलॉजी भारत में उतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं है। उसके तीन चैलेंजेस थे – पहला क्या उगाये, दूसरा कैसे उगाये और तीसरा जो उगाया है उसे कैसे बेचे ? और Sudhir Devkar and Vikrant Chaudhary ने इसी चैलेंजेस का सलूशन निकलने आये हुए है शार्क के सामने।
Kryzen Biotech एक एग्रीकल्चर टेक्निकल फॉर्म कम्पनी है। जो एक वर्टिकल फार्मिंग है उसके अराउंड इको सिस्टम बना के कम से कम जगह में कम से कम रिसोर्स ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन देती है। आज ये वर्टिकल फार्मिंग का यूज कर के एक एकड़ का प्रोडक्शन 5000 इस्क्वेअर फिट की छोटी सी जगह में ले सकते है। अब तो आप अपने फ्लैट के बालकनी में भी एक हाइड्रोपोनिक्स फॉर्म चला सकते है। हमारी आस पास की फार्म की कंडीशन और जियो ग्राफिक को ध्यान में रख के इस फॉर्म का निर्माण किया जाता है।
Kryzen Biotech Solution
Kryzen Biotech तीन सलूशन बनाये है पहला है – 1 ) प्राइस वाचर – इसकी मदद से हमे पता चलता है की आने वाले टाइम में कोन से फसलों की कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है। तो आज हम ये डिसीजन ले सकते है की किस का प्लांटेशन कर सकते है। जिसे हमे आने वाले समय में फायदा मिल सके। 2 ) दूसरा टेक्नोलॉजी है हाइड्रोबिल्ड इसकी मदद से पर भी बैठ कर हमारे फार्म को मैनेज कर सकती है। ये एक AI बेस रिमोर्ट मोटरेसिंग आटोमेशन सिस्टम है। 3 ) तीसरा है बायर्स कनेक्ट जो भी चीज़े हम उगते है। वो हम बायर्स से कनेक्ट कर के उसे हम आसानी से बेच सकते है। और इसी तरफ इन्होने पूरी इको-सिस्टम बनाई है।
और इन्ही चीज़ो की मदद से आज ये मनाली से अंडमाण्ड निको बार तक 40 से भी ज्यादा फार्मर्स को ये उनके फार्म्स सेटअप करने में हेल्प की है।
Kryzen Biotech Vision
इनका विजन है की ये इंडिया के हर फार्मर्स तक इस टेक्नोलॉजी को पहुंचा सके और फार्मिंग को एक प्रॉफिटेबल और सस्टेनब्ल बना सके। इनका Kryzen Biotech Company Valuation है 25 करोड़ और शार्क टैंक इंडिया सीजन तीन में जजेस से मांग किये – Rs 75 lakh for 3% equity की।
Sudhir Devkar and Priya Devkar Founder
सुधीर देवकर और प्रिया देवकर Sudhir Devkar and Vikrant Chaudhary क्रिज़ेन बायोटेक Kryzen Biotech के फाउंडर, हाइड्रोपोनिक्स फार्म प्रोजेक्ट कंपनी को विकसित करने के लिए उनके योजनाओं और दृष्टिकोण का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। उनके प्रोजेक्ट की विकास और कंपनी के विस्तार में उनकी सक्षमता और नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में उन्होंने धन जुटाने का एक अवसर देखा है, जो उन्हें अपने बिजनेस की ग्रोथ और विकास के लिए आवश्यक Resources and Support प्रोवाइड कर सकता है। शार्क टैंक में उनकी प्रपोजल उन्हें investors के साथ जुड़ने और उनके प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का माध्यम उपलब्ध करा सकती है।
“Sudhir Devkar ने अपनी स्कूली शिक्षा Shivaji विद्यालय से पूरी की और फिर 2008 में Bachelor ऑफ Engineering करने के लिए AMCIT के Rajiv Gandhi Institute ऑफ Technology में admission लिया, जिसे उन्होंने 2012 में complete किया।”
जुलाई 2012 में, उन्होंने नोकिया में एक इंटरैक्टिव डिजाइनर के रूप में अपना पेशेवर करियर शुरू किया। फिर नवंबर 2013 में उन्होंने उस कंपनी को छोड़ दिया। सितंबर 2014 में वह द हिंदू में प्रिंट मीडिया डिजाइनर के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सीनियर क्रिएटिव डिजाइनर के रूप में एवाई डिजिटल में सितंबर 2014 में द हिंदू को छोड़ दिया और जून 2015 तक काम किया।
जुलाई 2015 में, उन्होंने पैक्सलैंडर की सह-स्थापना Co-founded Paxlander की, लेकिन यह टिक नहीं सका और इसे बंद करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने सितंबर 2016 से अगस्त 2017 तक Possible, अगस्त 2017 से सितंबर 2018 तक Butterfly Innovation और सितंबर 2018 से जुलाई 2023 तक Webstream.io में अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया। क्रिज़ेन बायोटेक Kryzen Biotech की शुरुआत अगस्त 2019 में हुई थी और वह वर्तमान में सीईओ के रूप में कंपनी की सेवा कर रहे हैं।
Priya देवकर क्रिज़ेन बायोटेक की co-founder हैं और currently मुख्य financial officer के रूप में company की सेवा कर रही हैं। ये पहले Bhogle Automotive Private Limited में 1 year के लिए queue manager के रूप में काम कर चुकी हैं।”
Kryzen Biotech Business पर कौन से Shark Judges का Investment के लिए मौजूद हैं?
शार्क नामिता थापर Shark Namita Thapar, शार्क विनीता सिंह Shark Vineeta Singh, शार्क अनुपम मित्तल Shark Anupam Mittal, शार्क अमन गुप्ता Shark Aman Gupta, और शार्क पीयूष बंसल Shark Aman Gupta शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 एपिसोड 30 में स्टेज पर मौजूद थे। ये सभी क्रिज़ेन बायोटेक, जो कृषि और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों को स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जाने जाते हैं।
“Kryzen Biotech ने Shark Tank India Season 3 के Episode 1 को 1 मार्च 2024 को लॉन्च किया। Kryzen Biotech के founders ने Sharks के सामने अपना business model पेश किया और उन्हें यह बहुत प्रभावित किया। उन्होंने 3% इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये की मांग की।
Piyush Bansal ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया, जिसमें 15% इक्विटी के लिए 75 लाख रुपये और 2% रॉयल्टी शामिल थी, जब तक 1.2 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हो जाती और अंत में सौदा तय होता। Anupam Mittal ने फाउंडर से कहा कि वे उनके लिए एक फार्म स्थापित करें।”
Kryzen Biotech Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 30 |
Kryzen Biotech Shark Tank India Episode Air Date | 1 March 2024 |
Kryzen Biotech Founder’s Name | सुधीर देवकर और विक्रांत चौधरी (Sudhir Devkar and Vikrant Chaudhary) |
Kryzen Biotech Ask in Shark Tank India | Rs 75 lakh for 3% equity |
Kryzen Biotech Deal in Shark Tank India | Rs 75 lakh for 15% equity and 2% royalty |
Kryzen Biotech Investors From Shark Tank India | Piyush Bansal |
Kryzen Biotech Official Website | Kryzen Biotech |
Kryzen Biotech Company Valuation | 25 carore |
Conclusion
Shark Tank India Season 3, Episode 30 में Kryzen Biotech Business Pitch देखने के बाद भारत के कृषि परिस्थितियों में नए समाधानों के लिए Barosi, Meetyour, Humpy A2, Agri Tourism और Jugadu Kamlesh के KG Agrotech के बारे में बिजनेस रिव्यू करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
क्रिज़ेन बायोटेक Biotech Business के फाउंडर एक बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं जो शहरी क्षेत्रों में बदलाव ला सकता है। उनका मिशन है कि लोगों को हाइड्रोपोनिक फ़ार्मिंग के माध्यम से ताज़ा सब्जियाँ और फल उपलब्ध कराएं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उनके फाउंडर का समर्थन करना चाहिए।
Shark Tank India से पहले हमने कभी सोचा नहीं था कि भारत में फार्मिंग के इतने विविध बिजनेस बने होंगे। इस तरह से हमें हर दिन नए सिखने का अवसर मिलता है, जहाँ भारत के हर कोने से बिजनेस बनाए जा रहे हैं। उम्मीद करते है की आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और बिजनेस से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिली होगी। धन्यवाद !