Shark Tank India Season 3 : इण्डिया का पहला चलते फिरते Mangal Karyalay आया शार्क में एक ट्रक को ही बना दिया मंडप
फाउंडर बहुत ही यूनिक आइडिया लेकर Shark Tank India Season 3 एपिसोड 30 में अपने अनुभव को बताया है और अपनी बिजनेस पिच से सभी को इंप्रेस किया। ‘चलते फिरते मंगलकार्यालय’ Mangal Karyalay का उद्देश्य समाज में परिवर्तन लाने के साथ-साथ विवाह समारोहों को और अधिक सुलभ और प्राकृतिक बनाने का है। इस तरह की पहल के जरिए, लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा।
एक ट्रक को एक विवाह स्थल में परिवर्तित करना वास्तव में ये काबीले तारीफ की बात है और उपयुक्त भी। यह व्यवस्था लोगों को विवाह की समारोह संबंधी जरूरतों को पूरा करती है, उनको पूरी फैसलिटी प्रोवाइड करती है जो एक इवेंट के लिए भवन बुक करने मिलती है।
ये महाराष्ट्र से है, ये 20 साल से मंडप डेकोरेशन करते है। शहर में शादी करना होता है, आसानी से कर लेते है। लेकिन गांव में शादी करेंगे तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस लिए इन्होंने एक चलता फिरता मंगल कार्यालय Mangal Karyalay बनाया है। अब क्यों जाना है मंगल कार्यालय के द्वार पे। अब मंगल कार्यालय ही खुद चल कर आपके पास आ जाये।
शार्क को इन फाउंडर का यूनिक आइडिया इतने ज्यादा प्रभावित हुए की तारीफ करते हुए नहीं रुके।
About Chalte Firte Mangal Karyalay
इनका जो मंगल कार्यालय Mangal Karyalay है वो एक पोर्टेबल हॉल है। इसमें 300 लोगों की कैपिसिटी है, इसमें ये पूरी फेसलिटी दी है, जैसे स्टेज, डेकोरेशन, एयर कंडीशन, लाइट्स, साउंड्स, हॉल एरिया। इन्होंने अब तक 40 से भी ज्यादा इवेंट कर चुके है। और 25 से भी ज्यादा यूज हो सकता है जैसे – इवेंट, फंक्शन, इमेर्जेंसी हॉस्पिटल सेटअप, मोवबल हॉल। ये हॉल आप कही भी लगा सकते हो जैसे की – माउंटेंट, रिवर, समुद्र के किनारे, बिच पे हो या घर के पास मैदान, गांव, खेत में। जब इन्होंने अपना ये वीडियो यूट्यूब पर डाला था तो इतना वाइरल हो गया था की 1500 तक कॉल आ गई थी इनको।
Chalte Firte Mangal Karyalay vision विजन
हर गांव में मोबाईल टावर होते है। वैसा ही इनका चलता फिरता मोबाइल टावर के जैसा है इनका हॉल रहे। यही इनका विजन है। 2 करोड़ 10 % इक्विटी की मांग शार्क टैंक इंडिया में की। इनका वैलुएशन 20 करोड़ का।
Chalte Firte Mangal Karyalay Rent
इनका रेंटल प्राइस है दिन 50000 हजार, खाने का अलग रहता है और खाने का पर प्लेट 200 से 250 तक रहता है। ये जो प्लेट फॉर्म है इनका 300 से 400 लोगों का कैपिसिटी देता है। कोई दुर्घटना कभी नहीं हुई इसमें। बाथरूम के लिए अलग से गढ़िया रखते है इन लोग।
Chalte Firte Mangal Karyalay फाउंडर
Mangal Karyalay मंडप डेकोरेशन बिजनेस करते थे। क्योंकि ये पहले ऑटो चलाये, बड़ा पाव बेचे, इतने बिजनेस कर के ये यह पहुंचे। पुणे मेडिसिन में चार साल काम किये, वहां ये हेल्पर थे झाड़ू मरते थे। ओमकार इनका बेटा फ़िलहाल तो अभी कॉलेज कर रहे उसके बाद ये फुल टाइम अपने पापा के साथ काम करेंगे। और उनकी वाइफ भी इन्ही के साथ है वर्क्स को गाइड करते है।
अभी इनको इस बिजनेस को स्टार्ट किये एक साल हो गया है। 12 मंथ में 40 प्रोग्राम कर चुके है। एक महीने में 3 प्रोग्राम कर रहे है। इनके पास कस्टमर की जो डिमांड है न वो बहुत ज्यादा है। ट्रक में शादी करने का बेनिफिट ये है – अगर हम कोई मंगल कार्यालय Mangal Karyalay जायेगे वहां इसकी डिमांड 2 लाख जैसी आस- पास रहती है। खाने के साथ इनके मंगल कार्यालय Mangal Karyalay का रेट पूरा मिला कर 80 हजार में हो जाता है।
How much investment would the founder have made in Chalte Firte Mangal Karyalay?
इस मंडप गाड़ी Mangal Karyalay ट्रक को लेने के लिए 10 लाख का खर्चा हुआ। फिर इस ट्रक Mangal Karyalay में सेटप करने के लिए 30 लाख का खर्चा आया। टोटल इनका 40 लाख खर्चा हुआ इसमें। और साल का इनका 12-13 लाख प्रॉफिट हो रहा है। और ये सारा खर्चा अपनी सेविंग से लगाया है। मंडप का बिजनेस कर रहे थे उसमे ये साल के 1 करोड़ से ऊपर कमा लेते है।
जब से ये गाड़ी वाली Mangal Karyalay मंडप बिजनेस में घुसे तो इनका पहले जो Mangal Karyalay मंडप बिजनेस था वह से ध्यान देना कम हो गया है। तब तब इन्होंने बताया जो इनके पास 4 करोड़ का मटेरियल था, उन्होंने पूरा इन्वेस्टमेंट 2016 से गाड़ी उसमे डाल दिया था। फिर लॉक डाउन में 1 करोड़ का जो मटेरियल था, उसे 18 रूपये किलो से बेचा है।
पुणे में ऑफिस बनाया 40 हजार लगाया। 50 हजार गोदाम में लगाया। फिर इनकी 10 लोगों की टीम थी, डिज़ाइन, इंटीरियल, फैब्रिकेटर्स, वो टीम का सर्वे कर के अभी रखा हुआ है। इनका 2017 से लेकर आज तक टोटल इनका खर्चा हुआ है 3 से 4 करोड़। लेकिन अब आगे चल कर कर सेम चीज़ बनाई है तो कम खर्चा होगा इनका।
Rental Price | 50000 Rs. per day |
food plate | 200 – 250 Rs. per day |
lanch Date | 2023 |
No. of event | 40 completed |
Use case | Event, Function, Movable Hall, Emergency Hospital setup |
Chalte Firte Mangal Karyalay फाउंडर प्लान
अभी 36 जिले है, हर जिले में इनका ऑफिस हो, हर जिले इनका 25 गाड़ी हो। इन्होने 900 गाड़ी का प्लान रेडी कर के रखा है। अगर इनका 900 गाड़ी पुरे शहर में चलेगी तो इनको रोज का 4 करोड़ बनेगा। एक महीना का 145 करोड़ का बिजनेस होगा।
Chalte Firte Mangal Karyalay फाउंडर को शार्क टैंक इण्डिया से कितनी फंडिंग मिली
विनीता ने कहा जब एक गाड़ी में 20 – 25 दिन की मंथली निकल नहीं पा रही है। एक रीजन में, तो आपका सपना है 900 गाड़ी का 4 करोड़ वाला वो भी नहीं हो पायेगा फिर।
शार्क अमन ने खा आपके सपने बहुत बड़े है और आप खा आप कहा से कहा पहुंच गए मेरा कहना है आप एक ही जगह अभी ध्यान दे एक गाड़ी पे। और अभी मई आपके साथ नहीं जुड़ पाउँगा।
नमिता ने कहा बहुत मज़ा आया आपसे मिल कर लेकिन जब मैं टैंक अंदर गई तो मुझे सेफ्टी इसुस लगा वहां पर , जब फेरे होती है तो आग होती है। तो छोटी जगह में वो फेरे लेंगे और जो प्लेट था एक्सटेंशन जैसे बहुत अनस्टेबल जैसे लग रहा था। थोड़ा सा आप इसके बारे में सोचे। मुझे थोड़ा रिस्की लगता है। उसके वजह से आउट।
शार्क टैंक से कोई भी जजेस का इन्वेस्टमेंट नहीं किये।
निष्कर्ष
शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 3 (Shark Tank India-3) के नए एपिसोड में छोटे शहरों के स्टार्टअप का एक और चमत्कार देखा गया. ‘चलते फिरते मंगलकार्यालय’ (Chalte Firte MangalKaryalay), जो न केवल शादी उद्योग को नया आकार देने की कोशिश कर रहा है, बल्कि समारोहों को और अधिक सुलभ बना रहा है. महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले 50 वर्षीय व्यवसायी दयानंद दारेकर Dayanand Darekar ने एक मोबाइल कंटेनर को एक अनोखे विवाह स्थल में परिवर्तित कर इस कल्पना को हकीकत में बदल दिया है.
दयानंद दारेकर Dayanand Darekar का उत्कृष्ट योगदान न केवल wedding industry में नई सोच को प्रेरित करेगा, बल्कि उनकी पहल के माध्यम से अन्य क्षेत्रों में भी नई और उत्कृष्ट आईडियाओं को समझने और अपनाने का आदान-प्रदान हो सकता है। आज हमें शार्क टैंक इंडिया के इस 30 एपिसोड में एक नई यूनिक बिजनेस के बारे में हुई पिच को इस आर्टिकल के जरिये आपको बताया है। उम्मीद करते है आपको आज का लेख पसंद आया होगा।