Shark Tank India Season 3 : Entrepreneur के सफर में Polish Me Pretty के ब्रांड से प्रभावित हुए शार्क
Pretty Shark Tank India Season 3 in Polish Me Pretty : एक ऐसी कंपनी जो नाखूनों की देखभाल करने के लिए अनोखा समाधान लेकर आई है, अनुष्का रेले (Anoushka Rele) ने जो “पॉलिश मी प्रिटी” की फाउंडर है। इन्होंने शार्क इंडिया सीजन 3 में प्रोड्यूस किया “पॉलिश मी प्रिटी” जो एक महत्वपूर्ण ब्रांड प्रोडक्ट है।
मैनीक्योर किट को Unique and simple process है, जो लोगों को अपने नाखूनों की देख भाल करने में मदद करती है। पॉलिश किट यूजर्स को मैनीक्योर के लिए आवश्यक सभी Tools and Presentations प्रोवाइड करती है। जैसे की नाखूनों को शेप देने के लिए Filing, Cutting, and Polishing के टूल्स दिए गए है। तो आइये जानते है इतनी कम उम्र में अपने इस ब्रांड की शुरुवात कैसे की और उनका विजन क्या है।
About Polish Me Pretty
यह प्रोडक्ट उन लोगों के काफी अच्छा साबित हो सकता है जो अपने मैनीक्योर घर पर खुद ही स्वयं करना पसंद करते है। लेकिन टाइम की कमी के कारण parlour नहीं जा सकते है। यह किट के जरिये 5 मिनट के अंदर-अंदर एक पब्लिक इवेंट के लिए अत्यधिक उपयोगी है, जब लोग अचानक तैयार होने की जरूरत होती है। इसके उपयोग से, लोग अपने नाखूनों को बढ़िया तरीके से संवार सकते हैं और अपने दिन को सुंदर बना सकते हैं।
इस प्रोडक्ट के माध्यम से, अनुष्का रेले (Anoushka Rele) ने यूजर्स को अधिक independent बनाने का एक और माध्यम प्रदान किया है, जो उनकी Entrepreneurship and accountability को दर्शाता है।
Polish Me Pretty Shark Tank India Season 3
Polish Me Pretty : पॉलिश मी प्रिटी एक इंडियन स्टार्टअप है जो की शार्क टैंक इंडिया सीजन 3, एपिसोड 27 में 22 वर्षीय फाउंडर अनुष्का रेले (Anoushka Rele) ने इस ब्रांड को लेकर आई है। कंपनी के पास नेल कलर के 200 से भी अधिक ऑप्शन है और साथ ही Customizable ऑप्शन भी प्रोवाइड करती है। इसके अलावा, 5 टाइम reusable up होता है, और ये एक हैण्ड मैड के साथ हैण्ड से पॉलिश होते है। इनके प्रोडक्ट उनकी वेबसाइड और अन्य ऑनलाइन मार्किट में उपलब्ध किये गए है। पॉलिश मी प्रिटी की फाउंडर ने कंपनी का ये बिजनेस का 25% assuming value of Rs 1 crore हिस्सेदारी के लिए 25 लाख इन्वेस्टमेंट की मांग की है।
Polish Me Pretty business model
अनुष्का (Anoushka Rele) ने अपने enterprise को जेन जेड की खानपान प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करते हुए मैनीक्योर-पेडीक्योर दृश्य में एक क्रांति लाने का मिशन बनाया है। उनका मानना है कि मौजूदा ब्रांडों में आज की जनरेशन के लिए आकर्षण की कमी है, उनकी पैकेजिंग प्रेरणाहीन है, और सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति कमज़ोर है।
उनके द्वारा तैयार किए गए पॉलिश मी प्रिटी के प्रोडक्ट में, जिसमें अल्कोहल पैड के साथ हाथों से तैयार किये गए नाखून शामिल हैं, जो हमें एक नई दिशा देखने को मिलती है। यह पॉलिश मी प्रिटी के प्रोडक्ट को उन्हें दूसरे ब्रांडों से अलग और आकर्षक बनाता है। उनके हाथों से बनाये गए नाखून प्रोडक्ट में अन्य मशीन-निर्मित विकल्पों की तुलना में बेहतर quality and durability होता है।
यह निर्मिति की प्रक्रिया में अधिक मेहनत और समय लगता है, लेकिन इससे प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार होता है। जस्टडायल के जरिये से पुणे में एक नेल आर्टिस्ट की तलाश शुरू में निरर्थक साबित हुई, जिससे उन्हें Execution के लिए local artists को अपने डिजाइनों का वर्णन करने के लिए प्रेरित किया गया।
Polish Me Pretty Revenue and Financials during Shark Tank India:
पोलिश मी प्रिटी Polish Me Pretty ने अक्टूबर 2023 में ब्लिंकिट पर 160 बॉक्स बेचे हैं, जो उनकी lifetime sales को लगभग ₹15.5 लाख तक पहुंचा दी है। हालांकि, उनकी मासिक बिक्री अभी भी स्थिर नहीं है। दिसंबर 2023 में पिच के दौरान, उन्होंने ₹6,54,593 के Revenue का अनुमान लगाया था, जो कि ज़ेप्टो ऑर्डर के पीओ के कारण था।
पोलिश मी प्रिटी FY23-24 के लिए लगभग ₹20 लाख के Revenue का अनुमान लगा रही है। फाउंडर ने यह भी साझा किया कि वह अगले साल के अंत तक इसे दोगुना करने की उम्मीद कर रही हैं, इसलिए FY24-25 के लिए अनुमान लगभग ₹50 लाख है।
उनका ब्रट ऑफ गूड्स (COGS) ₹400 है और वे अपने प्रोडक्ट को निम्नलिखित कीमतों पर बेचते हैं:
- वेबसाइट: ₹1,299
- ब्लिंकिट: ₹660
- Zepto: ₹770
इस conversion के साथ, उन्होंने व्यापक दर्शकों wide audience के लिए अपने प्रोडक्ट को easy कर दिया है, जो उन्हें अधिक sales and promotion की संभावना देता है।
Polish Me Pretty फाउंडर
- अनुष्का रेले (Anoushka Rele) पॉलिश मी प्रिटी की फाउंडर पुणे की है।
- जो अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी स्कूल पुणे से पूरी की है।
- मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) से 2018 में समाजशास्त्र में कला स्नातक की डिग्री बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) से की है, जिसे उन्होंने 2021 में पूरा किया।
- फिर उन्होंने इसके बाद इंडियन स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन एंड इनोवेशन (Indian School of Design & Innovation) से डिप्लोमा, फैशन कम्युनिकेशन और स्टाइलिंग (Diploma, Fashion Communication and Styling) के लिए सीखा है।
- एटलस स्किलटेक यूनिवर्सिटी (ATLAS SkillTech University) से डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन, फैशन कम्युनिकेशन एंड स्टाइलिंग (Diploma of Education, Fashion Communication & Styling) की शिक्षा भी ली है।
- उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई और मार्केटिंग के लिए विविध इंटर्नशिप की हैं, जिसकी मदद से उन्होंने अपना पॉलिश मी प्रिटी बिज़नेस (Polish Me Pretty Business) बनाया है।
- जनवरी 2016 में, अनुष्का पार्ट-टाइम इवेंट प्लानिंग असिस्टेंट के रूप में लव इवेंटफुली में शामिल हुईं और वहां 2 साल और 5 महीने तक काम किया। अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान, उन्होंने अर्जुन राठी डिज़ाइन , नॉटवन और 5क्यू में इंटर्नशिप भी की।
Polish Me Pretty Journey Founder Anushka Raleigh
अनुष्का रेले (Anoushka Rele) 22 साल की उम्र में अपने बिजनेस का प्रस्ताव करने का सोचा और अपनी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल से अपने सपनो को पूरा किया। मुंबई के स्कूल से School of Design and Innovation, करने के बाद, उन्होंने अपनी फिर बिजनेस की शुरुवात की। उन्होंने अपनी माँ के साथ मिल कर CupCake Van कप केक वैन का बिजनेस की स्टार्टिंग की।
इस यूनिक आइडिया से उन्होंने कम उम्र में ही से entrepreneurship and business किया। अनुष्का ने Instagram page इंस्ट्राग्राम पेज के जरिये से stationery स्टेशनरी और Clothes कपड़े बेचने लगे, जिससे marketing skills को दिखाया। हलाकि, उनके स्ट्रीट वियर ब्रांड से सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन उन्होंने इससे हर नहीं मानी और अगले कदम की ओर बढ़ने का विचार किया। उनके इस साहस से उन्हें अपने लक्ष्य की प्रेरित होती गई।
अनुष्का ने BlinkIt ब्लिंकइट और बाद में ज़ेप्टो Zepto प्लेटफॉर्म अचीव किया इसके बाद 32 सप्ताह के सप्ताहिक ईमेल E-mail भेजा। कोई भी अवसरों का हमेशा प्रयास करना की सीख उनके पिता ने दी थी और आखिर कार वो सफल हो गई। शुरुवात की कठिन चुनौतयों का समना करके पॉलिश मी प्रीटी Polish Me Pretty से उनको अद्भुत सफलता मिली।
अनुष्का को investors द्वारा बताई हुई बिजनेस में होने वाली गलतियों के बारे में बताया और उन्होंने उन को सुधार कर और पिता की सलाह से शुरू करने का फैसला किया। इंडिया नेल मार्केट का Value around Rs 9000 crore है। पॉलिश मी प्रीटी Polish Me Pretty जिसका लक्ष्य आने वाले साल 50 लाख रूपये revenue है।
पॉलिश मी प्रीटी Polish Me Pretty के कीमत उनके वेब साइट पर 1299 रुपये है। BlinkIt ब्लिंकइट पर 660 रूपये और ज़ेप्टो Zepto 770 रुपये की कीमत में प्रदान की जा रही है। जिसे यूजर्स को आसानी से प्रोवाइड हो जाते है।
Polish Me Pretty Business पर कौन से Shark Judges ने Investment किया
- पॉलिश मी प्रिटी का उद्यमिता और उत्साह शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के एपिसोड 27 में पेश किया गया। उन्होंने अपने व्यवसाय मॉडल, उत्पाद, और दृष्टिकोण को शार्क्स के सामने प्रस्तुत किया और 25% इक्विटी के बदले में 25 लाख रुपये की मांग की।
- पीयूष बंसल ने अनुष्का की मांग के अनुसार एक प्रस्ताव दिया, जो उन्होंने स्वीकार किया।
- शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह भी उन्हें एक ऑफर देने की कोशिश की, जिसमें 51% इक्विटी के लिए 51 लाख रुपये की पेशकश थी, लेकिन अनुष्का ने पीयूष बंसल के साथ 25 लाख रुपये में डील की।
- इससे स्पष्ट होता है कि उनकी उद्यमिता और निर्णयक्षमता ने शार्क्स को प्रभावित किया और उन्हें एक सफल बिजनेस मॉडल के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
Polish Me Pretty Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 27 |
Polish Me Pretty Founder’s Name | अनुष्का रेले (Anoushka Rele) |
Polish Me Pretty Ask in Shark Tank India | 25 Lakhs For 25% Equity |
Polish Me Pretty Deal in Shark Tank India | 25 Lakhs For 25% Equity |
Polish Me Pretty Investors From Shark Tank India | Peyush Bansal |
Polish Me Pretty Official Website | Polish Me Pretty |
Polish Me Pretty Company Valuation | 1 Crore |
Conclusion
Polish Me Pretty Business ने Shark Tank India पर अपनी इन्वेस्टमेंट की मांग करते हुए, Micro Niche Business में भी आत्मविश्वास बताया है। उन्होंने शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal) को जिस तरह बताया कि -“तब तक मैं queen बन जाउंगी इस category की !” इससे उनके सीरियल इंटरप्रेन्योर होने के सफर से कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी। यदि आपके आस पास बिज़नेस करनेवाले ऐसे कोई Youngpreneur हो, तो उसका नाम और आईडिया कमेंट करें। आप उनके बारे में पोस्ट बनवाने भी हमें कांटेक्ट कर सकते हैं। Entrepreneur के सफर के लिए हर बातचीत को प्रस्तुत करने हम पूरा प्रयास करेंगे।