Shark Tank India Season 3 में Tiggle के चॉकलेट ड्रिंक ने कैसे जीता शार्क्स का दिल
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में नए नए एंटरप्रेनर अपने आईडिया के साथ आ रहे है, ऐसी ही एक एंटरप्रेनर अपने आईडिया के साथ इस शो में पहुंची जिन्होंने काफी काम उम्र में ही अपनी एंटरप्रेनरशिप की जर्नी में कदम रखा, जो की इंडिया में कॉफी के कल्चर को बढ़ते हुए देखकर अपनी एक खुद के स्टार्टअप Tiggle की शुरुआत की, कौन सा है ये स्टार्टअप, इसकी शुरुआत कैसे हुई आइये जानते है
Anuva Kakkar
Shark Tank India Season 3 में अनुवा कक्कर अपने आईडिया के साथ आई जजों की इंडिया में बढ़ते हुए कॉफी कल्चर को देखते हुए उन्हें एक आईडिया आया जिसे टेस्ट करने के लिए वह स्टील जार में हॉट चॉकलेट लेकर गुड़गाव के काफी बिजी मेट्रो स्टेशन के बाहर जाकर अपने आईडिया को टेस्ट करने के लिए वहाँ स्टाल लगाया और देखते ही देखते उनकी यह चॉकलेट ड्रिंक बिक गई |
कैसे हुई Tiggle चॉकलेट ड्रिंक की शुरुआत
जैसा की हमने पहले बताया की अनुवा जब अपने आईडिया को टेस्ट करने मेट्रो स्टेशन पहुंची वही से इनके कंपनी को स्टार्ट करने का पहला कदम शुरू हुआ | 20000 रूपए और घर के छोटे से कमरे से अनुवा ने टिगल की शुरुआत की उसके 7-8 महीने के बाद एक फैक्ट्री स्टार्ट की और आज के डेट में tiggle अपनी वेबसाइट और Amazon के थ्रू 37 हजार कस्टमर तक पहुंच चूका है |
टिगल की फाउंडर बताती है की उनका Aim है की टिगल हर हाउसहोल्ड का फेवरेट चॉकलेट ड्रिंक बने जिसके लिए उन्हें शार्क की हेल्प चाहिए जिसके लिए उसने 5 % इक्विटी के साथ 50 लाख की डिमांड की है |
Why Choose Tiggle
tiggle की ओनर बताती है की इस ब्रांड को बनाने के लिए उन्होंने 50 से ज्यादा साउथ इंडियन फार्म में जाकर कोको टेस्ट किया और 2021 में tiggle को बिजनेस टू कंस्यूमर (B2C) स्पेस में लांच किया | साथ ही इन्होने इसके साथ एक एक्सपेरिमेंट किया जिसमें 3 पर्सन A,B,C को टेस्ट के लिए चुना जिसमें पर्सन A को उन्होंने जैगरी से बानी टिगल कॉफी और पर्सन B को भी टिगल ब्रांड की ही अलग फ्लेवर वाली कॉफी तथा पर्सन C को एक डिफरेंट ब्रांड की कॉफी दी, इस टेस्ट के बाद उन्हें पता चला की पर्सन A और पर्सन B को कॉफी का टेस्ट ज्यादा पसंद आया as Compare to Person C टेस्ट
उनका कहना है की अगर कॉफी का ब्लाइंड टेस्ट किया जाये तो टिगल ब्रांड जित जायेगा | टिगल की कॉफी Ready to Make चॉकलेट ड्रिंक है | टिगल के पास दिल्ली की सर्दी से लेकर मुंबई की गर्मी के लिए अलग अलग फ्लेवर के चॉकलेट है जैसे गरमी के लिए उनकी आइस चॉकलेट ड्रिंक और ठंडी के लिए डार्क हॉट चॉकलेट जो लोगो को टेस्ट के मामले में काफी पसंद आएगा |
Tiggle नाम रखने का Reason
अनुवा बताती है की tiggle को दो शब्दों का कॉम्बिनेशन है, giggle और tickle के कॉम्बिनेशन से इस कॉफी ब्रांड का नाम tiggle रखा गया है, साथ ही वह यह भी बताती है की इंडिया में चॉकलेट मार्केट का साइज 20 हजार करोड़ रूपए है | जिनमें उनकी कंपनी नै साल 2023-24 में 1 से 1.5 करोड़ रूपए का revenue जनरेट किया है | जो की एक प्रॉफिटेबल और बूटस्ट्रैपड कंपनी है |
शार्क का tiggle कंपनी के लिए Offer
शार्क अमित और शार्क पियूष ने साथ में मिलकर अनुवा को एक ऑफर किया जिसमें वो उनके बिजनेस के लिए मेंटरशिप प्रोवाइड करने के साथ साथ बिजनेस को ग्रो करने में सपोर्ट करेंगे जिनमें शार्क 20% इक्विटी के बदले 50 लाख रूपए देंगे साथ ही 2% रॉयल्टी की भी डिमांड करते है जब तक उनके 1 करोड़ रूपए वसूल नहीं हो जाते | अनुवा ने काफी सोचने के बाद शार्क के ऑफर को एक्सेप्ट किया और डील क्लोज की |
- Original Offer : 50 Lakh for 5% Equity.
- Shark Amit & Peyush Offer : 50 lakhs For 20% Equity +2% Royalty Until 1 Crore is Recouped.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी की कैसे अनुवा ने अपने आईडिया और क्लैरिटी ऑफ थॉट के द्वारा शार्क को इम्प्रेस करके अपनी कंपनी thetiggle.com के लिए डील पाई और लोगो को अपने फाइनेस्ट क्वालिटी के रेडी टू मेक चॉकलेट ड्रिंक के बारे में बताया |