Shark Tank India Season 3 में आये Turms Intelligent Apparel ब्रांड के ओनर जिनकी क्लॉथ MS Dhoni भी पहनते है |
Shark Tank India Season 3 एक ऐसा मंच जो लोगो के बिजनेस व आईडिया को सपोर्ट करने की ओर आगे बढ़ता ही जा रहा है, साथ ही इस शो के माध्यम इंडिया के कोने कोने में छुपे आईडिया उभर कर सामने आ रहे है, ऐसे ही अपनी क्लॉथ ब्रांड के साथ आते है एक पितचे जिनके क्लॉथ महेंद्र सिंह धोनी भी पहनते है, क्या है इनका बिजनेस प्लान चलिए जानते है |
Turms Intelligent Apparel
Turms Intelligent Apparel एक ब्रांड है जो की टर्म्स में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इंटेलिजेंट अपेरल्स बनाते हैं, जिनके कपड़े एंटी स्टेन जिसमें दाग नहीं लगता बिल्कुल पसीने की बदबू नहीं आती एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल एंटी ओडोर फ्री रहता है, जिसके लिए ये हाइड्रोफोबिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है, जिसका अर्थ है की आप टर्म्स के कोई भी कपडे बिना दाग धब्बो की चिंता किये बगैर पहन सकते है |
जानिए टर्म्स के ओनर के बारे में
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित जो की इस ब्रांड के ओनर है उन्होंने पहले कई साल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का काम संभाला साथ ही मिडिल ईस्ट में 10 साल तक थे इसके बाद volvo नाम की एक कंपनी में स्ट्रेटेजी डायरेक्टर के रूप में एशिया में काम किया उसके बाद इन्होने इस ब्रांड के क्लॉथ को एस अ कस्टमर के रूप में try किया जिसमें इन्हे इनका कांसेप्ट काफी पसंद आया और इन्होने इस ब्रांड को एक्वायर किया |
कैसे हुई Turms Intelligent Apparel की शुरुआत
जैसा की पहले हमने बताया की Turms के प्रोडक्ट को सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने 2018 में कस्टमर के रूप में try किया जिसमें इन्हे इनके प्रोडक्ट और कांसेप्ट काफी पसंद आया साथ ही जब सुरेंद्र ने यह प्रोडक्ट खरीदा और इसकी क्वालिटी जब देखी तो और इनोवेशन के साथ मुझे इसमें बहुत पोटेंशियल नजर आया फिर इन्होने साल 2022 में अपनी वेल पेड कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ी और इस ब्रांड को एक्वायर किया | और आज के समय में इनकी ब्रांड ने 4 लाख इंटेलिजेंट अपैरल्स बेच चुके हैं |
इनके और भी टेक्नोलॉजी है जैसे कि 30 डे नो वॉश जींस जो 30 दिन तक फ्रेश रहेगी बिना धोए,और उसके सत्ज एसी कूल टेक टीशर्ट्स जो आपको को 4 डिग्री कूल रखता है तथा लेटेस्ट लांच है सेवन डे नो स्मेल सॉक्स ट्रेवल एडिशन |
Turms के ओनर का विजन है इस ब्रांड को सस्टेनेबल, इनोवेटिव क्रिएटिव ग्लोबल ब्रांड बनाना है इसके लिए इनकीआस्क है 1.2 करोड़ फॉर 2 पर इक्विटी पर
Turms Intelligent Apparel Price Range
इस ब्रांड के प्राइस रेंज की बात करे तो इसके जीन्स की प्राइस नार्मल प्राइस से थोड़ी हाई है, जैसे की मार्किट में आपको अच्छी क्वालिटी की नार्मल जीन्स 15 से 2 हजार रूपए तक मिल जाती है वही Turms की जीन्स आपको 3000 रूपए में मिलेगी लेकिन इसका एक फायदा भी है की इनके कपडे को आप बिना धोये 30 दिन तक पहन सकते है|
अगर इनके टी शर्ट की बात करे तो मार्किट में अच्छी क्वालिटी की टी शर्ट आपको 999 में मिल जाती है, यह ब्रांड सेम प्राइस पर आपको प्योर कॉटन की बानी टी शर्ट प्रोवाइड करता है जो की एंटी स्टैन फ्री,एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल एंटी ओडोर फ्री रहेगा
Price Comparision | Other Brand | Turms Brand |
Jeans | 1500-2000/- | 3000/- |
T-Shirt | 999/- | 999/- |
Turms Intelligent Apparel Growth
पहले यह ब्रांड एंटी स्टेन की बात करते थे आज लोग इंस्टेड ऑफ फीचर हम लोग बेनिफिट सेल करते हैं फॉर एग्जांपल एंटी स्मेल सॉक्स ऐसा नहीं है कि पहली बार आए हमारा जो सॉक्स है वो नो स्मेल सॉक्स लांच किया, लांच के समय ही इतना पॉपुलर हुआ कि आज हमें सबसे हाईएस्ट वन ऑफ द कैटेगरी में इसे शामिल किये है
फिर हमने जब जींस के बारे में बात करी तो बोले एंटी स्टेन जीनस बट इस जीनस में हमारी चार टेक्नोलॉजी एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल एंटी ओडोर और एंटी स्टेन का यूज किया और इन चार टेक्नोलॉजी को अगर कुछ नाम देना है जो कैची हो उसका नाम जब रखा 30 डे नो वाश, जो की काफी अफोर्डेबल प्राइस पर यूजर को मिल जाते है |
कंपनी को इन्होने साल 2022 में फिर से स्टार्ट की जिसके बाद से इसकी सेल बढ़ती गई है जिसमें इन्होने अक्टूबर 2022 में 3 लाख रूपए, फाइनेंसियल ईयर 2022 -23 में 57 लाख तथा अक्टूबर 2023 में 86 लाख रूपए की सेल की थी |
पहले इनकी टीम 50 से 60 मेंबर तक पहुंच गये थे तथा अभी के समय में वही काम केवल 9 people मिलकर करते है |
Cloth की लाइफ साइकल क्या है
Turms के जो क्लॉथ है वो 20 वाश तक अपनी 100 %एफिशिएंसी तक रहते है, 20 वाश के इसकी एफिशिएंसी reduce होती जाती है, ये अपने क्लॉथ में एंटी ओडर और एंटीफंगल के लिए हाइड्रोफोबिक टेक्नोलॉजी के साथ कपडे को सॉफ्ट रखने के लिए रेड एलोवेरा का भी इस्तेमाल करते है |
Shark Offer For Turms Brand
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को तीन शार्क ने ऑफर किया जिनके अलग अलग ऑफर थे जिनमें शार्क अनुपम, शार्क अमन और शार्क अजहर शामिल थे शार्क अनुमान और शार्क अमन ने उनके ओरिजिनल आस्क पर कुछ इक्विटी बढाकर साथ में रॉयल्टी ऐड की थी पर सुरेंद्र रॉयल्टी नहीं देना चाहते थे तो उन्होंने शार्क अजहर के ऑफर के साथ डील क्लोज की, जिनमे शार्क अजहर का ऑफर था 4 % की इक्विटी के साथ 1.2 करोड़ रूपए ऑफर करता हूँ |
- Original Ask : 1.2 Crores For 2% Equity
- Azhar Offer : 1.2 Crores For 4% Equity
- Valuation : 30 Crore
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल में हमने सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित के ब्रांड Turms के इनोवेटिव आईडिया और कमाल की बिजनेस स्ट्रेटजी के बारे में बात की है आप भी इनकी वेबसाइट में जाकर इनके क्लॉथ try कर सकते है |