Shark Tank India Season 3 Walk : जानिए कैसे Walk मदद कर रहा Parkinsion Disease से झूझ रहे लोगों की
shark tank india season 3 में नजर आये एक ऐसे शख्स जिन्होने ओल्ड ऐज में लोगो को चलने की प्रॉब्लम को देखते हुए अपने इंनोवेटिव प्रोडक्ट के साथ इस प्रॉब्लम को सोल्व करने का एम लेकर पहुंचे शार्क टैंक के मंच पर, जिनका दवा है की ये चीज केवल इन्ही की कंपनी बनाती है, लोगो की वाकिंग की प्रॉब्लम को सोल्वे करने और शार्क से फण्ड लेने की उम्मीद में आयी Lifespark Technologies Company जानिए इनके बारे में जानकारी
Walk For Parkinsion Disease
आज देश में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्किंसन डिसीस से सफर कर रहे है, पार्किंसन डिसीस एक ऐसी कंडीशन होती है जिसमें ब्रेन के सेन्स काम करना बंद कर देते है या खत्महो गए रहते है, जिससे व्यक्ति के मूवमेंट का कण्ट्रोल नहीं हो पाता है |
इस डिजीज के 90 % पेशेंट 60 के उम्र के आस पास होते है, एक पार्किंसन डिसीस के पेशेंट को चलते समय ऐसा फील होता है की उनके पैर जमीन पर चिपक गए है, या चलते चलते गिरने अहसाह होता है जिसे Freezin of Gait कहते है फ्रीजिंग अनप्रेडिक्टेबल होते है जो की कही पर भी किसी भी टाइम पर हो सकते है, जैसे की घर में चलते वक्त किसी चीज से टकराने पर या फिर रोड पर चलते वक्त इसके कारण सीरियस इंजरी भी होने का खतरा रहता है जैसे की शोल्डर फ्रैक्चर, हिप फ्रैक्चर और कभी कभी किसी की डेड भी हो जाती है |
इस रीजन के कारण लोग बहुत दुर्बलता और कमजोरी महसूस करते है और कुछ लोग चलना ही छोड़ देते है, लोगो की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Amey Desai ने walk बनाया |
Walk क्या है ?
Walk इंडिया का पहला वियरेबल मोबिलिटी ऐड है, जो Freezin of Gait में हेल्प करता है, इसे पहनने से चलने और गिरने का डर एकदम काम हो जाता है जो की एक प्रकार का वियरेबल बैंड है जिसे पैर पर पहना जाता है इसके जो स्टिमुलेशन होता है उससे चलने में हेल्प मिलती है, जिसे हैप्टिक टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है |
जो की एक प्रकार से वाइब्रेशन का काम करती है जो की बैटरी पावर होता है, इसे 150 से ज्यादा लोगो पर संचालित या उपयोग किया गया है जिसमे 80 % एफिशिएंसी का रिजल्ट देखा गया है | Walk को हर एक बुजुर्ग के पास पहुंचाने का विजन है इसलिए शार्क टैंक में इनकी आस्क है 50 Lakhs For 1.5% Equity, Valuation 33.33 Crore
पार्किंसन डिसीस के लिए अभी तक कोई भी मोबिलिटी डिवाइस उपलब्ध नहीं है, Walk इंडिया की पहली पार्किंसन डिसीस के लिए बनायी डिवाइस है साथ ही इसे बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री असिस्टेंस कॉउन्सिल से ग्रांड भी मिल चूका है |
Brand | Lifespark Technologies |
Founder | Amey Desai |
Business | Health Care |
Valuation | 33.33 Crores |
Ask | 50 Lakhs For 1.5% Equity |
Episode | Shark Tank India Season 3 Episode 14 |
Website | www.lifesparktech.com |
Shark Tank India Season 3 Walk Offer By Sharks
शार्क नमिता को ज्यादा ट्रस्ट बिल्ड नहीं हो पा रहा था तो वो इस डील से आउट थी साथ ही शार्क ने ऑफर दिया 50 Lakhs for 5 % Equity जिसमें शार्क विनीता ने भी शार्क अमित के ऑफर को मैच करते हुए ऑफर दिया | शार्क अमन और अनुपम ने साथ में मिलकर भी सेम ऑफर दिया जिसमें सभी ने अपना ऑफर रिवाइस किया जो था 50 Lakhs for 3.5 % Equity जिसमें अमय ने अपनी पिच रखते हुए एक काउंटर ऑफर दिया 50 Lakhs for 2.3 % Equity जिसमें शार्क अमित और शार्क अमन और अनुपम एग्री हो गए, जिसमें अमय ने शार्क अनुपम और अमन के साथ डील क्लोज की जिसकी वैल्यूएशन थी 21.74 करोड़ रूपए
Original Ask | 50 Lakhs for 1.5% Equity |
Shark Aman & Anupam Offer | 50 Lakhs for 2.3% Equity |
Valuation | 21.74 Crores |
निष्कर्ष
Amey Desai के द्वारा बनाई गई Walk पार्किंसन डिसीस से लड़ने के लिए लोगो को काफी सुविधा प्रदान करती है, उनके द्वारा उठाया गया ये कदम काफी बुजुर्गो के लिए काफी बदलाव ला सकता है, जिनकी ईमानदारी शार्क को काफी पसंद आई तथा इनके आईडिया और शार्क को किये गए पिच के द्वारा इन्हे इनकी कंपनी के लिए फंडिंग भी दी गई, साथ ही आगे चलकर ये कंपनी लोगो के प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए अन्य डिवाइस भी बनाएगी |