Shark Tank India Season 3 Nasher Miles Vs Assembly दोनों कंपनियों के बीच हुआ काफी इंटरेस्टिंग मैच ऑफ
शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के एपिसोड 15 में जो की सोनिलिव एप में 10 फरवरी को टेलीकास्ट किया गया था इसमें दो कम्पनिया आई जिनके प्रोडक्ट सेम थे पर आईडिया अलग थे जिनका काफी इंटरेस्टिंग मैच ऑफ हुआ शार्क टैंक के शो में जिनमें से एक कंपनी थी Assembly और दूसरी थी Nasher Miles दोनों ही कंपनी हाई क्वालिटी के ट्रेवल बैग बनाते थे, जिनमें Nasher Miles Vs Assembly कंपनियों के सेल में भी काफी डिफरेंट है, इस मैच ऑफ में जानिए कौन सी पिच शार्क को सबसे ज्यादा पसंद आई |
Nasher Miles Overview:
Nasher Miles एक न्यू ऐज की लगेज बैग है जो अपने स्टाइल, वैरायटी और फैशन की गारंटी देता है, जिसमें आपको 100 से भी ज्यादा शेड मिलते है, इनका हर कलेक्शन ट्रेवल डेस्टिनेशन से इंस्पायर्ड है बैग्स अट्रैक्टिव, अफोर्डेबल होने के साथ साथ ड्यूरेबल भी है इनके प्रोडक्ट में चार केटेगरी है जिसमें हार्ड साइज बैग, सॉफ्ट साइड बैग, बैकपैक्स और रिलेटेड ट्रेवल एक्सेसरीज शामिल है | इनके प्रोडक्ट्स इनके वेबसाइट और इ कॉमर्स वेबसाइट पर अवेलेबल है, Nasher Miles का विजन है की ये अपने स्टाइलिश लगेज द्वारा इंडियन ट्रैवलर की फैशन कोसेंट को एलिवेट कर सके, जिसके लिए हम शार्क टैंक में आये है और शार्क टैंक में इनकी आस्क है 0.75% इक्विटी के बदले 3 करोड़ रूपए
Founders | Abhishek Daga, Lokesh Daga, and Shruti Kedia Daga. |
Launch Date | August 2017. |
Product Range | Hard-side bags, soft-side bags, backpacks, and travel Bags |
Unique Selling Proposition | Stylish, durable, and affordable luggage & offer a lifetime warranty |
Valuation | ₹400 Crores |
Ask | ₹3 Crores for 0.75% equity. |
Sales Growth | 57 Crores in sales in the latest financial year. |
Shark Tank Deal | Accepted an offer of ₹3 Crores for 1.5% equity + 1% royalty until ₹3 Crores is recouped. |
Website | nashermiles.com |
Assembly Overview:
जब आप मार्केट में लगेज खरीदने जाये इतने सारे ऑप्शनस होते है की कंस्यूमर खुद ही कंफ्यूज हो जाता है इसलिए असेंबली ने एक डिजाइन फिलॉसॉपी लिया है less is More जिसमें हर प्रोडक्ट की एक कोर फंक्शनैलिटी हो, देखने में भी अच्छा हो और बजट में भी सूट करे |
Assembly के ओनर्स मोहित गर्ग और आदित्य खन्ना का फॅमिली बिजनेस बैग्स और लगेज इंडस्ट्री में रहा है, मोहित बिजनेस लगभग 15 से 20 साल से लगेज इंडस्ट्री में मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रहे है जिसमें ये 2013 से 2019 तक अपने बिजनेस के साथ जुड़े हुए थे साथ ही आदित्य का फैमिली बिजनेस लेदर वुड में था जिसमें इन्होने काफी साल इस बिजनेस में दिए है |
दोनों एक नए ब्रांड बनाने की सोच रहे थेफिर दोनों ने साथ में मिलकर Assembly की शुरुआत की इनके प्रोडक्ट्स में लैपटॉप की सुरक्षा के लिए हार्ड शैल बैग भी शामिल हैं। फंक्शनैलिटी के साथ-साथ, फीचर्स और डिजाइन पर भी गहराई से ध्यान दिया गया है, जो इसे बाजार में अन्य ब्रांड्स से अलग बनाता है।
Founders | Mohit Garg and Aditya Khanna |
Product Range | hard shell bags for laptop protection & Many Travel Bags |
Unique Selling Proposition | Simplifying the buying process for consumers with a minimalist design |
Valuation | ₹85 Crores |
Ask | ₹85 Lakhs for 1% equity. |
Sales Growth | ₹11.5 Crores in the latest financial year. |
Shark Tank Deal | Did not accept the deal offered by the shark Anupam. |
Website | assemblytravel.com |
Nasher Miles Vs Assembly Comparison:
Market Positioning
Nasher Miles और Assembly के मार्केट पोजीशन की बात की जाये तो दोनों के मार्किट पोजीशन में काफी डिफरेंस है, Nasher Miles काफी सारे स्टाइलिश, डिजाइनिंग, अफोर्डेबल और ड्यूरेबल लगेज बैग्स प्रोवाइड करते है, जिसमें आपको ऐसे कलर देखने को मिल सकते है जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा वही दूसरी साइड Assembly केवल सिम्पलिसिटी और फंक्शनैलिटी पे फोकस करती है साथ ही Less is More के फिलॉसॉपी पर काम करती है |
Product Range and Features
Nasher Miles काफी सारे ऐसे प्रोडक्ट ऑफर करती है जो किसी न किसी ट्रेवल डेस्टिनेशन से इंस्पायर्ड रहती है वही दूसरी तरफ प्रोडक्ट के क्रोर फंक्शनलिटी पर फोकस करते हुए लैपटॉप प्रोटेक्शन के लिए हार्ड कवर बैग और सिंपल डिजाइन वाले बैग प्रोवाइड करती है |
Financials and Growth
Nasher Miles ने शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में अपनी काफी हाई वैल्यू के सेल को बताया तथा अपने ब्रांड की लार्जर मार्केट प्लेस के बारे में जानकारी दी वही दूसरी तरफ Assembly की सेल Nasher Miles की तुलना में काफी कम थी |
Nasher Miles ने शार्क टैंक में अपने पिच के साथ काफी अच्छी डील सिक्योर की, जिसमें इन्होने सभी शार्क के साथ डील क्लोज की वही दूसरी तरफ Assembly ने शार्क के साथ डील सिक्योर नहीं कर पायी लेकिन शार्क के गाइडलाइन और फीडबैक Assembly को उनके बिजनेस में काफी मदद करने वाले है |
निष्कर्ष
Nasher Miles और Assembly दोनों के ही यूनिक सेलिंग पॉइंट और फीचर देखने को मिलते है, दोनों ही ब्रांड ट्रेवल बैग प्रोवाइड करते है लेकिन दोनों के विजन, मार्केट पोजीशन, सेलिंग में काफी डिफ्रेंस देखे गए है जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में जानकारी देने की कोशिश की है, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी साथ ही शार्क टैंक के सभी एपिसोड और पिट्चेस की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहिये |