Shark Tank India Season 3 : शॉपकीपर के लिए आया अमेजिंग Tohands Smart Calculator शार्क हुए शॉक
Shark Tank India Season 3 : Tohands Smart Calculator ने Shark Tank India में अपने बिजनेस पिच में दुकानदारों के लिए All-in-One Device को प्रेजेंट किया है। इसमें Real-time analytics, Basic calculation, और Bookkeeping के साथ Quick bill generation और Bill printing के सुविधाएं हैं। यह डिवाइस Dynamic QR payment, Audio payment confirmation, और अन्य Seamless app integration जैसे एडवांस फीचर भी प्रदान करता है, जिससे Inventory management और sync को समर्थित किया जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल में शॉप कीपर के लिए Tohands ब्रांड का अमेज़िंग से Smart Calculator के बारे में पूरी डिटेल्स देने जा रहे है।
About Tohands DukaanDaar ka Billing Calculator
दुनिया में टेक्नोलॉजी सिस्टम में काफी बढ़ती देखने को मिल रही है। 2015 से आज के टाइम में बहुत कुछ बदल गया है। आज यूपीआई के जमाने में हम 2 रूपये की मिलने वाली चीज़ो को भी हम UPI के माध्यम से खरीदते है। आज हर शॉप कीपर के पास मल्टीपर क्यूआर QR कोड लगे रहते है, मल्टीपर कार्ड लगा हुआ रहता है। बहुत सारी ट्रांजिकशन कैस में होती है। और कुछ ट्रांजिक्शन उधार में होते है।
लेकिन प्रॉब्लम ये है की ये जो शॉप कीपर है कोई सरल तरीका नहीं है ट्रांजिकशन को रिकॉर्ड करने का आज बहुत सारे ऐप है। जो की ट्रांजिकशन रिकॉर्ड करने में हेल्प करता है। पर प्रॉब्लम ये की उनका जो मोबाइल होता है। काउंटर पे नहीं होता हमेशा पॉकेट में होता है, या कहि कही रखा होता है य चार्ज पर रहता है। तो उनको हर बार मोबाईल निकलना पड़ता है। Open करना होता है। ON-Lock करना होता है। ऐप ओपन करना पड़ता है, ऐप में टाइप करना होता है। तब जाकर वो ओपन कर रिकॉर्ड करना होता है।
Tohands Billing Smart Calculator Shark Tank India Business Complete Review
इसी के चलते फाउंडर को कुछ इंट्रस्टिंग चीज़े देखा हर शॉप कीपर एक चीज़ जरूर यूज करते है वो है नार्मल केल्क्युलेटर तो इन्हे आइडिया आया की वो भी क्यों न इसी केलकुलेटर के अंदर वो अपने ट्रांजिक्शन को रिकॉर्ड कर पाए। तो फाउंडर ने उनके लिए Smart Calculator कॅल्क्युलेटर ले कर आये है।
जिसमे इन्होंने दो बटन कैस इन Cash In + और कैस आउट Cash Out – लगाया है। जिनसे शॉपकीपर इस बटन के थ्रू Sales सेल्स और Epencesnes रिकॉर्ड कर सकते है। इनके न्यू वर्जन में अपने आइटम अनुसार Inverentry भी रिकॉर्ड कर सकते है। ये सारा जो ट्रांजेकशन होता है, वो डाटा रिकॉर्ड हो जाता है। Tohands ऐप के साथ सेव save और Synced हो जाता है। इंडिया में 80% मार्केट बिलिंग मशीन नहीं है। और ये मशीने कौसलीय और कम्प्लीटेड भी होता है। इनका Tohands ऐप्स कॅल्क्युलेटर सिंपल शॉप कीपर है। ये वर्जन 3 प्रोटोटाइप वर्जन है।
Tohands Smart Calculator Vision
सत्यम साहू (Satyam Sahu), प्रवीण मिश्रा (Praveen Mishra), शनमुगा वादिवेल (Shanmuga Vadivel) ये Tohands के फाउंडर है। इनकी ask है 55 लाख रूपये 1% Equity की मांग की है। ये अपने इस ब्रांड को दुनिया के हर मार्केट के शॉपकीपर लोगों तक पहुंचना चाहते है।
Tohands Smart Calculator Founder
- प्रवीण मिश्रा (Praveen Mishra) यूपी जिले के प्रतापगढ़ से उनका जन्म व्ही हुआ है इनका ऐज 22 है IIM B NSRCEL launchpad-17, T-HUB LAB-32 Batch 7 और GrowthX (GX8) के एलम्नस रहे हैं और उन्होंने सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी (Somaiya Vidyavihar University) से बैचलर ऑफ़ आर्ट्स, इकोनॉमिक्स Bachelor of Arts, Economics की पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने Micromasters, Logistics and Supply Chain Management का कोर्स भी किया है और GrowthX® से Marketing & Product पर भी पढ़ाई की है। Tohands ऐप ब्रांड के सीईओ है।
- शनमुगा वादिवेल (Shanmuga Vadivel) तमिलनाडु से है। ये 26 वर्ष के है। एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर (Electronic Engineer) हैं और वह Tohands Smart Calculator से पहले IcOnT Technologies (OPC) Pvt Ltd के फाउंडर भी हैं।
- सत्यम साहू (Satyam Sahu) कानपुर के रहने वाले है और 31 ईयर के है। ने Government Engineering College, Banda से बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor Of Technology) कि पढ़ाई की है। उन्होंने एंड्राइड डेवलपमेंट के लिए कई जगह काम किया है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर Walmart Global Tech India में भी काम कर चुके हैं।
Tohands Smart Calculator Business पर Shark Judges का Investment Guidance
- नए शार्क जज वरुण दुआ (New Shark Judge Varun Dua),नए शार्क जज राधिका गुप्ता (New Shark Judge Radhika Gupta),शार्क अनुपम मित्तल (Shark Anupam Mittal), शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta),
- और शार्क विनीता सिंह (Shark Vineeta Singh) को Tohands Business Pitch Video में Stage पर बताया गया है। Tohands Business को दुकानदारों के लिए जब फाउंडर्स ने प्रस्तुत किया तब नए
- शार्क जज वरुण दुआ (New Shark Judge Varun Dua) ने पुछा कि जब वे रिटेलर्स को अपने ledger recording के लिए अपना प्रोडक्ट देते हैं, तब वे इसको अपने इस्तेमाल के लिए इस product adoption के लिए स्वीकृति दिखाते हैं या नहीं। जिसपर फाउंडर्स ने बताया कि कैसे दुकानदारों के इसके इस्तेमाल से सभी बिज़नेस एकाउंटिंग आसान पड़ती है।
- शार्क अमन गुप्ता (Shark Aman Gupta) को भी उन्होंने बताया, इतने सारे सहूलियत के साथ किसी और बिज़नेस ने Smart Calculator नहीं बनाया है।
Tohands Smart Calculator Shark Tank India Episode Number | Shark Tank India Season 3, Episode 25 |
Tohands Smart Calculator Shopkeeper | 1000 |
Tohands Smart Calculator Founder’s Name | प्रवीण मिश्रा, शनमुगा वादिवेल और सत्यम साहू (Praveen Mishra, Shanmuga Vadivel and Satyam Sahu) |
Tohands Smart Calculator Ask in Shark Tank India | 55 Lakhs For 1% Equity |
Tohands Smart Calculator Deal in Shark Tank India | 60 Lakhs For 2% Equity |
Tohands Smart Calculator Investors From Shark Tank India | Radhika, Varun |
Tohands Smart Calculator Official Website | Tohands Smart Calculator |
Tohands Smart Calculator monthly transactions | 80000 + |
Tohands Smart Calculator Company Valuation | 30 Crores |
Conclusion
Shark Tank India Busiess Tohands ने अब तक का पहला World’s first smart calculator को पेश करते हुए, यूजर्स के लिए सटीक और आसान समाधान को मंच पर प्रस्तुत किया है।
हमनें इनमें से कुछ फीचर हमें विविध प्रोडक्ट में दिखें हैं, लेकिन मुख्य उपयोगिताओं पर समझ बनाते हुए, इसमें जिस तरह बिज़नेस प्रस्तुत किया गया है, इसको देखने के बाद यह एक बेहतर समाधान के रूप में बिज़नेस बन सकता है। इस बिज़नेस पिच और मार्किट को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो, तो हमें कमेंट में जरूर बतायें