Shark Tank India Season 3 कैसे यह शो बदल रहा है भारतीय उद्यमिता का चेहरा!
अगर आपके पास कई इनोवेटिव आईडिया है जिससे आप अपना एक बिजनेस खड़ा कर सकते हो लेकिन क्या हो अगर आपके इस आईडिया के लिए आपके पास पैसे कम हो तो आपका यह आईडिया कुछ काम का नहीं रहेगा क्युकी आप उसे सही तरीके से इम्प्लीमेंट ही नहीं कर पाएंगे या फिर आप एक स्माल एंटरप्रेनर हो जो अपने बिजनेस को ग्रो करना चाहते है, जिसके लिए आप कड़ी मेहनत भी कर रहे है लेकिन बिजनेस के लिए केवल हार्डवर्क, डिजायर, टैलेंट और पर्सिस्टंस के अलावा एक और चीज की भी काफी जरुरत पड़ती है, वो है फंडिंग, फण्ड के द्वारा आप अपने बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ा सकते है |
यह फण्ड कौन देगा कैसे मिलेगा इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इंडिया में शुरू किया गया है शार्क टैंक शो, क्या होता है यह शार्क टैंक, इस शो से फण्ड कैसे लिया जा सकता है इन चीजों को जानने के लिए इस आर्टिकल के साथ बने रहिये |
Shark Tank India Seasion 3 आपको क्या नया मिलेगा
शार्क टैंक इंडिया शो का कांसेप्ट अमेरिका के शो से इंस्पायर्ड होकर इंडिया में शुरुआत की गई थी, जो की स्माल एंटरप्रेनर और लोगो के इनोवेटिव आईडिया को सपोर्ट करता है, शार्क टैंक इंडिया में एंटरप्रेनरशिप को आगे बढ़ाने तथा नए नए आईडिया जो पैसे की कमी के कारण कही कोने में दब चुके हुए होते है या फण्ड की कमी के कारण आगे नहीं बढ़ प्उ रहे है उन सबको एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है |
Shark Tank India Session 3 कैसे काम करता है
शार्क टैंक इंडिया अमेरिका के शो शार्क टैंक का फ्रैंचाइजी वर्शन है, जिसमें शार्क टैंक इंडिया में मौजूद जज जिन्हे शार्क और इन्वेस्टर भी कहा जाता है | इन सभी शार्क के सामने आपको अपने इनोवेटिव आईडिया और बिजनेस प्लान को लेकर presentation देना होता है और पिच करना होता है अगर उन्हें आपका आईडिया पसंद आता है तो आपको कुछ परसेंट के इक्विटी के अनुसार आपको फण्ड दिया जायेगा या आपकी कंपनी में इन्वेस्ट किया जाता है |
Shark Tank India Season
शार्क टैंक इंडिया का कांसेप्ट इंडिया में एंटरप्रेनरशिप को बढ़ावा देने तथा इंडिया में रोजगार पैदा करने के साथ साथ इंडिया की ग्रोथ को बढ़ने और इंडिया में ज्यादा से ज्यादा एंटरप्रेनर को आगे लाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी | यह शो 20 दिसम्बर 2021 को शुरू किया गया था | जिनके अभी सफलतापूर्वक दो शो कम्पलीट हो चुके और शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 भी स्टार्ट हो चूका है |
Shark Tank India Season 1
शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की शुरुआत 20 दिसम्बर 2021 में हुई थी जिसे सोनी लिव ऐप और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में इसका प्रसारण किया गया था जो की 4 फरवरी 2022 तक चला था |
Shark Tank India Season 2
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 1 के सफलतापूर्वक प्रसारण के बाद तथा लोगो के द्वारा काफी पसंद किये जाने के बाद इसके दूसरे सीजन की शुरुआत 2 जनवरी 2023 को की गई जिसे सोनी लिव ऐप और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में देखा जा सकता था जिसमे होस्ट के तौर पर राहुल दुआ शामिल थे तथा कारदेखो समूह के CEO और फाउंडर अमित जैन की नए शार्क के रूप में एंट्री हुई थी यह शो 13 मार्च 2023 तक चला था |
Shark Tank India Season 3
शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 और 2 के सफलतापूर्वक प्रसारण और रिस्पांस के बाद अभी हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 की शुरुआत की जा चुकी है, जिसका प्रसारण सोनी लिव एप और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल में 22 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है साथ ही इस सीजन में 6 नए शार्क की एंट्री भी हुई है तथा इस सीजन में 12 शार्क शामिल होने वाले है |
Shark Tank India को कैसे देखे
शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 की शुरुआत की जा चुकी है जिसमें काफी सारे नए नए आईडिया और बिजनेस प्लान देखे जा सकते है जो की नए लोगो को एंटरप्रेनर की तरफ inspire कर सकता है | इस शो को Sony Liv App और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के माध्यम से देखा जा सकता है जिसे Monday से Friday के बीच रात 10 बजे देखा जा सकता है |